ETV Bharat / state

वाराणसी में बैग से 27 लाख रुपये बरामद, जीआरपी ने चेकिंग के दौरान युवक को पकड़ा - वाराणसी में युवक के बैग से 27 लाख बरामद

वाराणसी में कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक युवक के बैग से 27 लाख रुपये बरामद किए गए. पुलिस मामले में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

वाराणसी में एक बैग से 27 लाख रुपये बरामद हुए.
वाराणसी में एक बैग से 27 लाख रुपये बरामद हुए.
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 8:01 AM IST

वाराणसी में एक बैग से 27 लाख रुपये बरामद हुए.

वाराणसी : कैंट जीआरपी पुलिस ने शनिवार को कैंट स्टेशन से एक युवक के बैग से 27 लाख से अधिक रुपए बरामद किए. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक इन रुपयों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है. जीआरपी मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.

जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि पुष्कर मेला एवं आगामी निकाय चुनाव को लेकर कैंट स्टेशन पर जीआरपी कैंट प्रभारी हेमन्त सिंह की ओर से रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. प्लेटफार्म नंबर आठ पर प्रभारी ने एक युवक अभिनीत कुमार सिंह का पिट्ठू बैग चेक किया तो उसके बैग से 27 लाख 48 हजार 220 रुपये बरामद हुए. पुलिस ने काफी पूछताछ की तो युवक ने बताया कि नालंदा जिला बिहार से फरक्का एक्सप्रेस से वह सुबह आया था. वापसी में फरक्का एक्सप्रेस से उसको जाना भी था. रुपयों के विषय में उसको कोई जानकारी नहीं है. रुपये किसी दूसरे व्यक्ति के हैं.

जीआरपी ने युवक को कैंट स्टेशन के फ्लेटफॉर्म नम्बर 8 से गिरफ्तार किया. रुपये किसके हैं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. युवक ने बताया कि उसको पैसा पहुंचाने पर 10 हजार रुपये मिलते. जीआरपी ने इनकम टैक्स को भी जानकारी दे दी. युवक ने बताया कि उसे बैग में 15 लाख रुपए होने की ही जानकारी दी गई थी. जीआरपी सीओ ने बताया कि बैग को आधा कपड़े से सिला गया था. जब दोनों हिस्सों को खुलवाया गया तो उसमें से 2748220 रुपया बरामद हुए. हवाला के रुपये होने के सवाल पर सीओ ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. अभी तक इस रुपए को लेकर कोई क्लेम करने के लिए नहीं आया है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी कैंट स्टेशन से लिक्विड अफीम बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी में एक बैग से 27 लाख रुपये बरामद हुए.

वाराणसी : कैंट जीआरपी पुलिस ने शनिवार को कैंट स्टेशन से एक युवक के बैग से 27 लाख से अधिक रुपए बरामद किए. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक इन रुपयों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है. जीआरपी मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.

जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि पुष्कर मेला एवं आगामी निकाय चुनाव को लेकर कैंट स्टेशन पर जीआरपी कैंट प्रभारी हेमन्त सिंह की ओर से रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. प्लेटफार्म नंबर आठ पर प्रभारी ने एक युवक अभिनीत कुमार सिंह का पिट्ठू बैग चेक किया तो उसके बैग से 27 लाख 48 हजार 220 रुपये बरामद हुए. पुलिस ने काफी पूछताछ की तो युवक ने बताया कि नालंदा जिला बिहार से फरक्का एक्सप्रेस से वह सुबह आया था. वापसी में फरक्का एक्सप्रेस से उसको जाना भी था. रुपयों के विषय में उसको कोई जानकारी नहीं है. रुपये किसी दूसरे व्यक्ति के हैं.

जीआरपी ने युवक को कैंट स्टेशन के फ्लेटफॉर्म नम्बर 8 से गिरफ्तार किया. रुपये किसके हैं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. युवक ने बताया कि उसको पैसा पहुंचाने पर 10 हजार रुपये मिलते. जीआरपी ने इनकम टैक्स को भी जानकारी दे दी. युवक ने बताया कि उसे बैग में 15 लाख रुपए होने की ही जानकारी दी गई थी. जीआरपी सीओ ने बताया कि बैग को आधा कपड़े से सिला गया था. जब दोनों हिस्सों को खुलवाया गया तो उसमें से 2748220 रुपया बरामद हुए. हवाला के रुपये होने के सवाल पर सीओ ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. अभी तक इस रुपए को लेकर कोई क्लेम करने के लिए नहीं आया है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी कैंट स्टेशन से लिक्विड अफीम बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.