ETV Bharat / state

वाराणसी में अगर इन रास्तों पर जाना हो तो हो जाएं सावधान! यहां देखें रूट डायवर्जन - नेपाली पशुपतिनाथ मंदिर

आज 3 अप्रैल को नेपाल के पीएम का वाराणसी में आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसमें बाबतपुर लैंडिग के बाद वह सड़क मार्ग से हरहुआ, तरना ओवर ब्रिज, गिलट बाजार, भोजुबीर, कालभैरव, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर व होटल ताज गंगेज तक जाएंगे. लिहाजा वाराणसी में मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्ट हुआ है.

etv bharat
रूट डायवर्जन
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 10:31 AM IST

वाराणसीः आज 3 अप्रैल को नेपाल के पीएम का वाराणसी में आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसमें बाबतपुर लैंडिग के बाद वह सड़क मार्ग से हरहुआ, तरना ओवर ब्रिज, गिलट बाजार, भोजुबीर, कालभैरव, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, नेपाली पशुपतिनाथ मंदिर व होटल ताज गंगेज तक जाएंगे. इसके दृष्टिगत सुगम आवागमन के लिए यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया गया है.

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी ने लोगों से अपील की है कि कृपया आमजनमानस अपने आवागमन हेतु ट्रैफिक डायवर्जन प्लान का पालन करें. लोग वैकल्पिक व निर्धारित मार्गों का प्रयोग करें, जिससे उन्हें यातायात संबंधित किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े व अनावश्यक रूप से उनके अमूल्य समय का नुकसान न हो.

नेपाल पीएम के आगमन पर डायवर्जन प्लान
1. बाबतपुर की तरफ जाने वाले किसी भी प्रकार के वाहन को तरना ओवर ब्रिज के ऊपर नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को नीचे सर्विस लेन की तरफ डायवर्ट कर दिया (वीआईपी आगमन के 30 मिनट पहले) जाएगा.

2. वाराणसी की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को तरना ओवर के ऊपर नहीं जाने जायेगा.इन वाहनों को नीचे सर्विस लेन की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो शिवपुर रेलवे क्रॉसिंग होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

3. गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को तरना की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो शिवपुर होकर जाएंगे.

4. गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड / यू०पी० कॉलेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सेन्ट्रल जेल रोड / यू०पी० कालेज होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

5. भोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

6. दैत्राबीर सर्किट हाउस तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन भोजूबीर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को कचहरी चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो गोलघर कचहरी चौराहा एव पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

7. जे०पी० मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर भोजूबीर तिराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जो सेन्ट्रल जेल शिवपुर होकर जाएंगे.

8. अम्बेडकर चौराहे से गोलघर कचहरी की तरफ नहीं आने दिया जाएगा इन वाहनों को जे०पी० मेहता की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जहां से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें- Nepal PM Visit: आज काशी पहुंचेंगे शेर सिंह देउबा, सीएम योगी करेंगे आगवानी


9. पुलिस लाइन चौराहे से गोलघर कचहरी की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. इन वाहनों को अर्दली बाजार तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. जहां से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

10. हिमांशु मोड से पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. इन वाहनों को पं० दीनदयाल हास्प्टिल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जहां से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

11. तेलियाबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को मरीमाई अन्ध्रापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो मरीमाई अन्ध्रापुल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें. अन्ध्रापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.इन वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो नदेसर कचहरी होकर जा सकेंगे.

13. मरीमाई तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को तेलिया बाग तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को मलदहिया एवं अन्ध्रापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जो मलदहिया एवं अन्ध्रापुल होकर अपने जा सकेंगें.

14. प्रदीप होटल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो रामकटोरा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

15. जयसिंह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.

16. लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को अमर उजाला तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को जयसिंह चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.

17. कबीरचौरा से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को पियरी चौकी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो बेनिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें.

18. मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चौराहा एवं थाना चौक की तरफ नही जाने दिया जाएगा . इन वाहनों को विशेश्वरगंज एवं हरिश्चन्द्र पी०जी० कालेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो विशेश्वरगंज एवं हरिश्चन्द्र कॉलेज रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

19. विशेश्वरगंज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को गोलगड्डा तिराहा / मच्छोदरी चौकी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो गोलगड्डा तिराहा / मच्छोदरी चौकी होकर जा सकेंगें.

20. गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा की तरफ एवं दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रामापुरा चौराहा / सोनारपुरा तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो रामापुरा चौराहा / सोनारपुरा तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

21. रामापुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.इन वाहनों को लक्सा / रेवड़ी तालाब की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जो लक्सा / रेवड़ी तालाब होकर जा सकेंगें.

22. सोनारपुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को भेलूपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो भेलूपुर चौराहा, रेवड़ी तालाब होकर जा सकेंगें.

23. अम्बेडकर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मिन्ट हाउस तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को जेपी मेहता की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.

24. इण्डिया होटल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मिन्ट हाउस की तर फ नही आने दिया जाएगा, इन वाहन को सीधी चर्च के सामने की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो नेहरू पार्क तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

25. नदेसर मस्जिद तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को होटल ताज गंगेज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को इण्डिया होटल तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः आज 3 अप्रैल को नेपाल के पीएम का वाराणसी में आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसमें बाबतपुर लैंडिग के बाद वह सड़क मार्ग से हरहुआ, तरना ओवर ब्रिज, गिलट बाजार, भोजुबीर, कालभैरव, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, नेपाली पशुपतिनाथ मंदिर व होटल ताज गंगेज तक जाएंगे. इसके दृष्टिगत सुगम आवागमन के लिए यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया गया है.

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी ने लोगों से अपील की है कि कृपया आमजनमानस अपने आवागमन हेतु ट्रैफिक डायवर्जन प्लान का पालन करें. लोग वैकल्पिक व निर्धारित मार्गों का प्रयोग करें, जिससे उन्हें यातायात संबंधित किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े व अनावश्यक रूप से उनके अमूल्य समय का नुकसान न हो.

नेपाल पीएम के आगमन पर डायवर्जन प्लान
1. बाबतपुर की तरफ जाने वाले किसी भी प्रकार के वाहन को तरना ओवर ब्रिज के ऊपर नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को नीचे सर्विस लेन की तरफ डायवर्ट कर दिया (वीआईपी आगमन के 30 मिनट पहले) जाएगा.

2. वाराणसी की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को तरना ओवर के ऊपर नहीं जाने जायेगा.इन वाहनों को नीचे सर्विस लेन की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो शिवपुर रेलवे क्रॉसिंग होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

3. गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को तरना की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो शिवपुर होकर जाएंगे.

4. गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड / यू०पी० कॉलेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सेन्ट्रल जेल रोड / यू०पी० कालेज होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

5. भोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

6. दैत्राबीर सर्किट हाउस तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन भोजूबीर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को कचहरी चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो गोलघर कचहरी चौराहा एव पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

7. जे०पी० मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर भोजूबीर तिराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जो सेन्ट्रल जेल शिवपुर होकर जाएंगे.

8. अम्बेडकर चौराहे से गोलघर कचहरी की तरफ नहीं आने दिया जाएगा इन वाहनों को जे०पी० मेहता की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जहां से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें- Nepal PM Visit: आज काशी पहुंचेंगे शेर सिंह देउबा, सीएम योगी करेंगे आगवानी


9. पुलिस लाइन चौराहे से गोलघर कचहरी की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. इन वाहनों को अर्दली बाजार तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. जहां से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

10. हिमांशु मोड से पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. इन वाहनों को पं० दीनदयाल हास्प्टिल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जहां से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

11. तेलियाबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को मरीमाई अन्ध्रापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो मरीमाई अन्ध्रापुल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें. अन्ध्रापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.इन वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो नदेसर कचहरी होकर जा सकेंगे.

13. मरीमाई तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को तेलिया बाग तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को मलदहिया एवं अन्ध्रापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जो मलदहिया एवं अन्ध्रापुल होकर अपने जा सकेंगें.

14. प्रदीप होटल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो रामकटोरा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

15. जयसिंह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.

16. लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को अमर उजाला तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को जयसिंह चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.

17. कबीरचौरा से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को पियरी चौकी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो बेनिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें.

18. मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को लहुराबीर चौराहा एवं थाना चौक की तरफ नही जाने दिया जाएगा . इन वाहनों को विशेश्वरगंज एवं हरिश्चन्द्र पी०जी० कालेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो विशेश्वरगंज एवं हरिश्चन्द्र कॉलेज रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

19. विशेश्वरगंज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को गोलगड्डा तिराहा / मच्छोदरी चौकी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो गोलगड्डा तिराहा / मच्छोदरी चौकी होकर जा सकेंगें.

20. गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा की तरफ एवं दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रामापुरा चौराहा / सोनारपुरा तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो रामापुरा चौराहा / सोनारपुरा तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

21. रामापुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.इन वाहनों को लक्सा / रेवड़ी तालाब की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जो लक्सा / रेवड़ी तालाब होकर जा सकेंगें.

22. सोनारपुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को भेलूपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो भेलूपुर चौराहा, रेवड़ी तालाब होकर जा सकेंगें.

23. अम्बेडकर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मिन्ट हाउस तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को जेपी मेहता की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.

24. इण्डिया होटल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मिन्ट हाउस की तर फ नही आने दिया जाएगा, इन वाहन को सीधी चर्च के सामने की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो नेहरू पार्क तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

25. नदेसर मस्जिद तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को होटल ताज गंगेज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को इण्डिया होटल तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.