ETV Bharat / state

BHU Trauma Center के पास की सड़क जर्जर, लगा कूड़ों का अंबार - वाराणसी में सड़कें खराब

पूरे देश में स्वच्छता की अभियान चलाने वाले वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक ऐसा क्षेत्र है. जहां पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्ष में एक बार ही यह कूड़ा साफ होता है. बीएयू ट्रामा सेंटर (BHU Trauma Center) सेंटर के पीछे वाली सड़क पर कूड़े का ढेर लगा रहता है.

ट्रामा सेंटर के बाहर कूड़ों का ढेर.
ट्रामा सेंटर के बाहर कूड़ों का ढेर.
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 3:36 PM IST

वाराणसीः सिरगोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर में माघ पूर्णिमा पूर्णिमा पर रविदास जयंती मनाई जाती है. इस बार 27 फरवरी को मनाया जाएगा. मंदिर प्रशासन तो इसकी तैयारी कर रहा है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की तैयारी नजर नहीं आ रही है.

ट्रामा सेंटर के बाहर कूड़ों का ढेर.

क्षतिग्रस्त सड़कें

एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय के पिछले हिस्से में सिरगोवर्धनपुर है. यह रास्ता शहर को नेशनल हाईवे-2 से जुड़ता है. शहर के बाहर रहने वाले लोग बीएचयू ट्रामा सेंटर (BHU Trauma Center) में इलाज कराने के लिए यहीं से गुजरते हैं. लगभग 4 किलोमीटर के इस सड़क पर 70 से ज्यादा गड्ढे हैं. ऐसे में आए दिन लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

समय-समय पर करना पड़ता है प्रदर्शन

स्थानीय निवासी दीपू यादव ने बताया कि छित्तूपुर क्षेत्र है जो ट्रामा सेंटर रास्ते को जोड़ता है. जगह-जगह आपको गड्ढा मिलेगा. दो पहिया, मोटरसाइकिल वाले आए दिन गिरते पड़ते रहते हैं. कुछ दिन पहले अधिकारी यहीं से संत रविदास मंदिर गए थे. सीवर जाम होने, कूड़ा उठाने के लिए लगातार धरना प्रदर्शन होता रहता है. पानी न आने पर धरना प्रदर्शन करना पड़ता है. प्रदर्शन के बाद अधिकारी आते हैं, कूड़ा उठाते हैं, सीवर साफ करते हैं, फिर कुछ दिन बाद यही समस्या हो जाती है.

आए दिन होती है सीवर और पानी की समस्या

महेंद्र पटेल ने बताया यह चित्तूपुर ग्रामसभा था, जो अब नगर निगम के अंतर्गत आ गया है. हमारे पास में बीएचयू कैंपस है, संत रविदास मंदिर है. हमेशा सैलानी आते रहते हैं. लंका ट्रामा सेंटर से लेके, टिहरी तक जाने पर सैकड़ों गड्ढे मिलेंगे. साल में एक बार रविदास जयंती के अवसर पर साफ-सफाई होती है. कूड़ा का कोई निस्तारण नहीं होता है. पिछली सरकार में जो सड़क बनी थी, वही अभी तक है. समय-समय पर सीवर और पानी के लिए प्रदर्शन करना पड़ता है.

वाराणसीः सिरगोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर में माघ पूर्णिमा पूर्णिमा पर रविदास जयंती मनाई जाती है. इस बार 27 फरवरी को मनाया जाएगा. मंदिर प्रशासन तो इसकी तैयारी कर रहा है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की तैयारी नजर नहीं आ रही है.

ट्रामा सेंटर के बाहर कूड़ों का ढेर.

क्षतिग्रस्त सड़कें

एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय के पिछले हिस्से में सिरगोवर्धनपुर है. यह रास्ता शहर को नेशनल हाईवे-2 से जुड़ता है. शहर के बाहर रहने वाले लोग बीएचयू ट्रामा सेंटर (BHU Trauma Center) में इलाज कराने के लिए यहीं से गुजरते हैं. लगभग 4 किलोमीटर के इस सड़क पर 70 से ज्यादा गड्ढे हैं. ऐसे में आए दिन लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

समय-समय पर करना पड़ता है प्रदर्शन

स्थानीय निवासी दीपू यादव ने बताया कि छित्तूपुर क्षेत्र है जो ट्रामा सेंटर रास्ते को जोड़ता है. जगह-जगह आपको गड्ढा मिलेगा. दो पहिया, मोटरसाइकिल वाले आए दिन गिरते पड़ते रहते हैं. कुछ दिन पहले अधिकारी यहीं से संत रविदास मंदिर गए थे. सीवर जाम होने, कूड़ा उठाने के लिए लगातार धरना प्रदर्शन होता रहता है. पानी न आने पर धरना प्रदर्शन करना पड़ता है. प्रदर्शन के बाद अधिकारी आते हैं, कूड़ा उठाते हैं, सीवर साफ करते हैं, फिर कुछ दिन बाद यही समस्या हो जाती है.

आए दिन होती है सीवर और पानी की समस्या

महेंद्र पटेल ने बताया यह चित्तूपुर ग्रामसभा था, जो अब नगर निगम के अंतर्गत आ गया है. हमारे पास में बीएचयू कैंपस है, संत रविदास मंदिर है. हमेशा सैलानी आते रहते हैं. लंका ट्रामा सेंटर से लेके, टिहरी तक जाने पर सैकड़ों गड्ढे मिलेंगे. साल में एक बार रविदास जयंती के अवसर पर साफ-सफाई होती है. कूड़ा का कोई निस्तारण नहीं होता है. पिछली सरकार में जो सड़क बनी थी, वही अभी तक है. समय-समय पर सीवर और पानी के लिए प्रदर्शन करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.