वाराणसी : कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी बुधवार 15 मई को जनपद पहुंचेंगी, जहां वह रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगी. कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने बताया कि प्रियंका गांधी का रोड शो काशी हिंदू विश्वविद्यालय से शुरू होगा और विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद खत्म किया जाएगा.
प्रियंका गांधी के कार्यक्रम की पूरी जानकारी
- दोपहर साढ़े तीन बजे प्रियंका गांधी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी.
- शाम 4 बजे वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुचेंगी.
- शाम 5 बजे प्रियंका गांधी बीएचयू के कारपेट बालवीर प्रतिमा के पास से अपने रोड शो की करेंगी शुरूआत.
- शाम 7 बजे प्रियंका गांधी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगी.
- साढ़े सात बजे बाबा काल भैरव के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगीं.
- इसके बाद वह वाराणसी से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.
रोड शो में सभी बनारस के लाल होंगे, बनारस के गांव के लोग होंगे. रोड शो में गुजरात के लोग नहीं रहेंगे.
अजय राय, कांग्रेस प्रत्याशी