ETV Bharat / state

रिवर टूरिज्म के जरिए विश्वनाथ धाम से विंध्यधाम की खूबसूरती का होगा दीदार, जानिए कितना लगेगा किराया - सोलर वाटर टैक्सी

वाराणसी में रिवर टूरिज्म के लिए पर्यटन विभाग लगातार नए नए प्लान लेकर आ रहा है. काशी में पर्यटन और रिवर टूरिज्म को देखते हुए अब विभाग जल मार्ग के जरिए लोगों को काशी से मिर्जापुर की खूबसूरती के दीदार कराएगा. इसके लिए रूट और पैकेज का एलान भी कर दिया गया है.

river tourism in Varanasi
river tourism in Varanasi
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 1:53 PM IST

काशी में रिवर टूरिज्म को बढ़ावा

वाराणसीः काशी में रिवर टूरिज्म के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब यहां पर क्रूज को बढ़ाने के साथ ही सोलर वाटर टैक्सी संचालित करने की प्लानिंग है. इसके लिए बकायदा पर्यटन विभाग ने प्रपोजल भी तैयार कर लिया है. इसी के साथ अब विश्वनाथ धाम से विंध्यधाम का मिलन भी होगा. यहीं नहीं पर्यटक जल मार्ग के जरिए लोग काशी और मिर्जापुर की खूबसूरती का दीदार भी कर सकेंगे. इस प्लान के तहत गंगा में अस्सी घाट से लेकर के नमो घाट के बीच पर्यटकों को काशी दर्शन कराया जाएगा. साथ ही पर्यटकों को गंगा आरती का भी दर्शन कराया जाएगा.

गौरतलब है कि वाराणसी में प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सोलर बोट और अन्य तरीके से सैलानियों को लुभाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इससे लोगों की रुचि भी बढ़ रही है. इसी कड़ी में वाराणसी में गंगा की लहरों पर सोलर वाटर टैक्सी चलने वाली है. इसका संचालन वाराणसी से विंध्य धाम तक किया जाएगा. पर्यटक मार्कंडेय महादेव का भी सफर तय करेंगे. इसके साथ वो काशी से विंध्य दरबार में जा सकेंगे. बकायदा उन्हें चुनार फोर्ट का भी दीदार कराया जाएगा.

river tourism in Varanasi
वाटर टैक्सी की किराया किया गया निर्धारित.
वाटर टैक्सी और क्रूज की बढ़ रही हैं संख्याः पर्यटन उपनिदेशक आरके रावत ने बताया, 'वाराणसी आने वाले पर्यटकों और टूरिज्म को देखते हुए हमने प्लान तैयार किया है. हम यहां पर वाटर टैक्सी, क्रूज की और डिमांड कर रहे हैं. मौजूदा समय में क्रूज चल रहा है. मगर आने वाले टूरिस्ट्स को देखते हुए. यहां वाटर टैक्सी और क्रूज की व्यवस्था की जा रही है. टूरिज्म पॉलिसी के तहत हमने क्रूज को रजिस्टर्ड किया हुआ है. आने वाले समय में यहां एक और क्रूज आ जाएगा. वाटर टैक्सी और क्रूज दोनों से हम गंगा आरती दिखाएंगे. चुनार फोर्ट को भी दिखाया जाएगा.'

बोट चलने का समय तयः विभाग के अनुसार, सोलर बोट सुबह 5:30 बजे से चलेगी. यह अस्सी घाय से नमो घाट के बीच सैलानियों को काशी के दर्शन कराएगी. इसमें करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगेगा. इसके बाद सुबह 9 बजे यह बोट मार्कंडेय महादेव कैथी के लिए चलेगी. यह बोट वहां से दोपहर 12 बजे तक वापस आएगी. इसके बाद इसे विन्ध्यधाम के लिए ले जाया जाएगा. जहां पर्यटकों को विंध्याचल मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. फिर वहां से उन्हें वापस लाया जाएगा. यह सफर करीब 4 घंटे का होगा. वहीं, शाम 5:30 से 8:30 बजे तक बोट नमो घाट से अस्सी घाट तक बोट चलेगी.

river tourism in Varanasi
काशी में बढ़ रहा है वॉटर टूरिज्म का क्रेज

निर्धारित की गई कीमतः बता दें कि गंगा में चलने वाले सोलर बोट के लिए रेट भी निर्धारित कर दिए गए हैं. वाराणसी के घाटों पर सफर करने के लिए शुल्क 850 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही वाराणसी से कैथी और वाराणसी से विंध्य धाम के लिए 1499 रुपये का शुल्क रखा गया है. पर्यटकों को इस पैकेज में नाश्ते का भी इंतजाम किया जाएगा. बता दें कि वाराणसी से मिर्जापुर का सफर 4 घंटे में पूरा होगा. इसके साथ ही कैथी महादेव का सफर तीन घंटे में पूरा होगा.

पर्यटन के साथ ही बढ़ेंगी व्यापारिक गतिविधियांः अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी में जल परिवहन बढ़ने से पर्यटन के साथ ही साथ यहां पर व्यापारिक गतिविधियों को भी संचालित किया जा सकेगा. भारतीय अन्तरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण घाटों के किनारे पर जेटी का निर्माण करेगा. मार्कंडेय महादेव धाम के अलावा काशी के प्रमुख घाटों, चुनार और विंध्यवासिनी धाम में जेटी बनाया जाएगा. जेटी बन जाने से जलयानों से समान लाने और ले जाने में आसानी रहेगी. इसके साथ ही जलमार्ग यातायात से संबंधित सुविधाओं को भी बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः गंगा में प्रदूषण का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट से एनजीटी स्थानांतरित

काशी में रिवर टूरिज्म को बढ़ावा

वाराणसीः काशी में रिवर टूरिज्म के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब यहां पर क्रूज को बढ़ाने के साथ ही सोलर वाटर टैक्सी संचालित करने की प्लानिंग है. इसके लिए बकायदा पर्यटन विभाग ने प्रपोजल भी तैयार कर लिया है. इसी के साथ अब विश्वनाथ धाम से विंध्यधाम का मिलन भी होगा. यहीं नहीं पर्यटक जल मार्ग के जरिए लोग काशी और मिर्जापुर की खूबसूरती का दीदार भी कर सकेंगे. इस प्लान के तहत गंगा में अस्सी घाट से लेकर के नमो घाट के बीच पर्यटकों को काशी दर्शन कराया जाएगा. साथ ही पर्यटकों को गंगा आरती का भी दर्शन कराया जाएगा.

गौरतलब है कि वाराणसी में प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सोलर बोट और अन्य तरीके से सैलानियों को लुभाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इससे लोगों की रुचि भी बढ़ रही है. इसी कड़ी में वाराणसी में गंगा की लहरों पर सोलर वाटर टैक्सी चलने वाली है. इसका संचालन वाराणसी से विंध्य धाम तक किया जाएगा. पर्यटक मार्कंडेय महादेव का भी सफर तय करेंगे. इसके साथ वो काशी से विंध्य दरबार में जा सकेंगे. बकायदा उन्हें चुनार फोर्ट का भी दीदार कराया जाएगा.

river tourism in Varanasi
वाटर टैक्सी की किराया किया गया निर्धारित.
वाटर टैक्सी और क्रूज की बढ़ रही हैं संख्याः पर्यटन उपनिदेशक आरके रावत ने बताया, 'वाराणसी आने वाले पर्यटकों और टूरिज्म को देखते हुए हमने प्लान तैयार किया है. हम यहां पर वाटर टैक्सी, क्रूज की और डिमांड कर रहे हैं. मौजूदा समय में क्रूज चल रहा है. मगर आने वाले टूरिस्ट्स को देखते हुए. यहां वाटर टैक्सी और क्रूज की व्यवस्था की जा रही है. टूरिज्म पॉलिसी के तहत हमने क्रूज को रजिस्टर्ड किया हुआ है. आने वाले समय में यहां एक और क्रूज आ जाएगा. वाटर टैक्सी और क्रूज दोनों से हम गंगा आरती दिखाएंगे. चुनार फोर्ट को भी दिखाया जाएगा.'

बोट चलने का समय तयः विभाग के अनुसार, सोलर बोट सुबह 5:30 बजे से चलेगी. यह अस्सी घाय से नमो घाट के बीच सैलानियों को काशी के दर्शन कराएगी. इसमें करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगेगा. इसके बाद सुबह 9 बजे यह बोट मार्कंडेय महादेव कैथी के लिए चलेगी. यह बोट वहां से दोपहर 12 बजे तक वापस आएगी. इसके बाद इसे विन्ध्यधाम के लिए ले जाया जाएगा. जहां पर्यटकों को विंध्याचल मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. फिर वहां से उन्हें वापस लाया जाएगा. यह सफर करीब 4 घंटे का होगा. वहीं, शाम 5:30 से 8:30 बजे तक बोट नमो घाट से अस्सी घाट तक बोट चलेगी.

river tourism in Varanasi
काशी में बढ़ रहा है वॉटर टूरिज्म का क्रेज

निर्धारित की गई कीमतः बता दें कि गंगा में चलने वाले सोलर बोट के लिए रेट भी निर्धारित कर दिए गए हैं. वाराणसी के घाटों पर सफर करने के लिए शुल्क 850 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही वाराणसी से कैथी और वाराणसी से विंध्य धाम के लिए 1499 रुपये का शुल्क रखा गया है. पर्यटकों को इस पैकेज में नाश्ते का भी इंतजाम किया जाएगा. बता दें कि वाराणसी से मिर्जापुर का सफर 4 घंटे में पूरा होगा. इसके साथ ही कैथी महादेव का सफर तीन घंटे में पूरा होगा.

पर्यटन के साथ ही बढ़ेंगी व्यापारिक गतिविधियांः अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी में जल परिवहन बढ़ने से पर्यटन के साथ ही साथ यहां पर व्यापारिक गतिविधियों को भी संचालित किया जा सकेगा. भारतीय अन्तरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण घाटों के किनारे पर जेटी का निर्माण करेगा. मार्कंडेय महादेव धाम के अलावा काशी के प्रमुख घाटों, चुनार और विंध्यवासिनी धाम में जेटी बनाया जाएगा. जेटी बन जाने से जलयानों से समान लाने और ले जाने में आसानी रहेगी. इसके साथ ही जलमार्ग यातायात से संबंधित सुविधाओं को भी बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः गंगा में प्रदूषण का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट से एनजीटी स्थानांतरित

Last Updated : Jul 22, 2023, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.