ETV Bharat / state

वाराणसी: कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा के लिए विशेषज्ञ चिकित्सा टीम ने की बैठक - वाराणसी ताजा खबर

यूपी के वाराणसी में सीएमओ कार्यालय में विशेषज्ञ चिकित्सीय दल के सदस्यों ने कोविड-19 के सभी नोडल अधिकारियों और सीएमओ की उपस्थिति में समीक्षा बैठक की. इस दौरान बैठक में जिले की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए इसके संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए.

etv bharat
कोविड-19 के तहत विशेषज्ञ चिकित्सा दल ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 10:20 PM IST

वाराणसी: विशेषज्ञ चिकित्सीय दल के सदस्यों ने सीएमओ कार्यालय में कोविड-19 के सभी नोडल अधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीबी सिंह की उपस्थिति में समीक्षा बैठक की. इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सीय दल के सदस्यों द्वारा कोविड-19 से संबन्धित मरीजों की सैंपलिंग, भर्ती की प्रक्रिया, वर्तमान में चल रहे सर्वे अभियान, मरीजों की लाइन लिस्टिंग, डिस्चार्ज किए गए मरीजों, कंटेनमेंट जोन में चल रहे विभागीय कार्यों तथा इससे संबन्धित अन्य गतिविधियों की गहन समीक्षा की.

बैठक में सदस्यों द्वारा कोविड-19 में समय-समय पर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुये सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का समय से पालन करने के निर्देश दिए. बैठक में सदस्यों द्वारा जनपद के वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए इसके संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने कोविड-19 के सभी नोडल अधिकारियों, अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कोविड पॉज़िटिव मरीजों को सूचना प्राप्त होते ही निर्धारित चिकित्सालयों में तत्काल भर्ती कराने के निर्देश दिए.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि इससे कोरोना मरीजों के समय से इलाज में तेजी आएगी. साथ ही बताया कि आगामी 15 जुलाई तक चलने वाले सर्वेक्षण अभियान में गंभीर बीमारियों से ग्रसित एवं पूर्व से ही इलाज करा रहे मरीजों के लाइन लिस्टिंग और आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी इत्यादि फ्रंटलाइन वर्कर्स के माध्यम से उनके स्वास्थ्य पर सतत निगरानी रखी जाए.

वाराणसी: विशेषज्ञ चिकित्सीय दल के सदस्यों ने सीएमओ कार्यालय में कोविड-19 के सभी नोडल अधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीबी सिंह की उपस्थिति में समीक्षा बैठक की. इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सीय दल के सदस्यों द्वारा कोविड-19 से संबन्धित मरीजों की सैंपलिंग, भर्ती की प्रक्रिया, वर्तमान में चल रहे सर्वे अभियान, मरीजों की लाइन लिस्टिंग, डिस्चार्ज किए गए मरीजों, कंटेनमेंट जोन में चल रहे विभागीय कार्यों तथा इससे संबन्धित अन्य गतिविधियों की गहन समीक्षा की.

बैठक में सदस्यों द्वारा कोविड-19 में समय-समय पर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुये सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का समय से पालन करने के निर्देश दिए. बैठक में सदस्यों द्वारा जनपद के वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए इसके संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने कोविड-19 के सभी नोडल अधिकारियों, अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कोविड पॉज़िटिव मरीजों को सूचना प्राप्त होते ही निर्धारित चिकित्सालयों में तत्काल भर्ती कराने के निर्देश दिए.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि इससे कोरोना मरीजों के समय से इलाज में तेजी आएगी. साथ ही बताया कि आगामी 15 जुलाई तक चलने वाले सर्वेक्षण अभियान में गंभीर बीमारियों से ग्रसित एवं पूर्व से ही इलाज करा रहे मरीजों के लाइन लिस्टिंग और आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी इत्यादि फ्रंटलाइन वर्कर्स के माध्यम से उनके स्वास्थ्य पर सतत निगरानी रखी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.