वाराणसी: बीएचयू के मेडिकल साइंस ऑफ इंस्टिट्यूट के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सोमवार देर शाम कैंडल मार्च निकालकर विश्वविद्यालय प्रशासन से खुद की सुरक्षा की मांग उठाई. लगभग 300 की संख्या में रेजिडेंट डॉक्टरों ने हाथों में तख्ती और कैंडल के साथ मार्च निकाला. ये डॉक्टर साथी डॉक्टर की पिटाई के विरोध में शांति मार्च निकाल कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
कैंडल मार्च निकाल किया विरोध
कैंडल मार्च के दौरान बीएचयू प्रशासन से हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है, क्योंकि रविवार की रात रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी. जिसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. लिहाजा हड़ताल के पहले ही दिन डाक्टरों ने पर उतरकर शांति प्रदर्शन किया. उन्होंने सर पर पट्टी बांधकर खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: मारपीट के बाद हड़ताल पर BHU के रेजिडेंट डॉक्टर्स, मरीज बेहाल
हम खुद को बीएचयू कैंपस में सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं, हम लोग आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं. हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो यह प्रोटेस्ट जारी रहेगा.
-वैभव मिश्रा, रेजिडेंट डॉक्टर