वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृतविद्या धर्मविज्ञान संकाय विभाग में अल्पसंख्यक असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले 30 दिनों से छात्र लगातार नियुक्ति का विरोध कर हड़ताल पर बैठे हैं. छात्रों का कहना है कि जब तक प्रशासन कोई निर्णय नहीं ले लेती तब तक हमलोग धरने पर बैठे रहेगें.
- संस्कृतविद्या धर्मविज्ञान संकाय विभाग के छात्रों ने आंदोलन के क्रम में आज परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है.
- छात्रों का कहना है कि जब तक नियुक्ति रद्द नहीं होगी तब तक हम किसी भी शैक्षणिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.
- विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी इस मामले में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है.
- असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान ने संस्कृत विज्ञान संकाय से इस्तीफा दे दिया है.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: दिव्यांग नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, शामिल होंगे क्रिकेटर गौतम गंभीर
- कला संकाय में संस्कृत पढ़ाने के लिए आवेदन को स्वीकार किया है.
- शोध छात्र क्रपाणि ओझा ने बताया कि हम लोग पिछले 30 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं.
- यह आंदोलन हमलोग मदन मोहन मालवीय के मूल्यों की रक्षा के लिए और विश्वविद्यालय के सर्वोत्तम रक्षा के लिए किया जा रहा है.