ETV Bharat / state

सिविल सर्विसेज की तैयारी: मुफ्त कोचिंग के लिए होगा रजिस्ट्रेशन - सिविल सर्विसेज की तैयारी

वाराणसी में मेधावी छात्र-छात्राओं को वि‍भि‍न्‍न कंपटेटि‍व एग्‍जाम की निशुल्क तैयारी कराने के लिए अभ्‍युदय योजना शुरू की जा रही है. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि 10 फरवरी से इसका रजि‍स्‍ट्रेशन शुरू होगा.

मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय योजना
मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय योजना
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 1:47 AM IST

वाराणसी: यूपी के मेधावी छात्र-छात्राओं को कंपटीशन की मुफ्त तैयारी कराने के लि‍ये सीएम योगी बसंत पंचमी से मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. सोमवार को वाराणसी मंडल के कमि‍श्‍नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि‍ मेधावी छात्र-छात्राओं को वि‍भि‍न्‍न कंपटेटि‍व एग्‍जाम की निशुल्क तैयारी कराने के लि‍ये यह योजना शुरू की जा रही है. कमिश्नर ने इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए बहुत सी बातें साफ की.

कमि‍श्‍नर दीपक अग्रवाल ने अभ्‍युदय योजना के बारे में दी जानकारी
10 फरवरी से शुरू होगा रजिस्ट्रेशनसोमवार की शाम कमिश्नरी सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि 10 फरवरी से इसका रजि‍स्‍ट्रेशन शुरू होगा. इसमें तीन माध्‍यम से कोचिंग दी जाएगी, जि‍समें क्‍लासरूम कोचिंग के लि‍ये छात्रों को टेस्ट क्‍वालि‍फाई करना होगा, इसके अलावा ऑनलाइन क्‍लास और ऑफलाइन क्‍लासेज भी होंगी. कमि‍श्‍नर ने बताया कि‍ वि‍भि‍न्‍न वि‍षयों के जानकार टीचरों के साथ-साथ जि‍ले में अपनी सेवा दे रहे अधि‍कारी भी बच्‍चों की क्‍लास लेंगे. इसके लिए जिले के तीन विश्वविद्यालय और अन्य प्राइवेट डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज एवं स्कूल की बैठक कर ली गई है, जिसमें काफी बड़ी संख्या में संस्थानों ने रुची दिखाई है. जहां संस्थान अपने संसाधनों से बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध कराएंगे.

सोशल मीडिया पर भी प्रसारित होगी क्लास

कमिश्नर ने बताया कि जितने भी विषय वस्तु के विशेषज्ञ हैं, उनकी एक कमेंटी बनाई गई है. इसके लिए उन शिक्षकों को कक्षा के लिए हजार रुपये मानदेह और टीए-डीए भी मिलेगा. इन कक्षाओं का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया, यूट्यूब पर भी होगा, जिससे अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ ले सकेंगे. प्रशासन द्वारा अभ्युदय वाराणसी नाम का एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया गया है, जहां छात्र जाकर अपने विषय के क्लासेज को देख सकते हैं. इसमें हमारे प्रशिक्षु अधिकारी भी छात्रों की क्लास लेंगे.

इन परीक्षाओं की होगी तैयारी

बसंत पंचमी से हर मंडल मुख्यालय पर एक मुफ्त प्रशिक्षण केंद्र मंडलायुक्त की अध्यक्षता में चलाया जाएगा. अगले चरण में इसे हर जिले में शुरू किया जाएगा. इन कोचिंग क्लासेस में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं, उप्र लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, अन्य भर्ती बोर्ड व संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारियां कराई जाएंगी. इसके साथ ही एनटीए द्वारा आयोजित जेईई (मेन्स) और नीट की परीक्षाएं, एनडीए, सीडीएस, अन्य सैन्य सेवाएं, अर्द्धसैनिक, केंद्रीय पुलिस बल की भर्ती संबंधी, बैंकिंग पीओ, एसएससी, बीएड, टीईटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाएं व साक्षात्कार की तैयारियां कराई जाएंगी.

वाराणसी: यूपी के मेधावी छात्र-छात्राओं को कंपटीशन की मुफ्त तैयारी कराने के लि‍ये सीएम योगी बसंत पंचमी से मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. सोमवार को वाराणसी मंडल के कमि‍श्‍नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि‍ मेधावी छात्र-छात्राओं को वि‍भि‍न्‍न कंपटेटि‍व एग्‍जाम की निशुल्क तैयारी कराने के लि‍ये यह योजना शुरू की जा रही है. कमिश्नर ने इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए बहुत सी बातें साफ की.

कमि‍श्‍नर दीपक अग्रवाल ने अभ्‍युदय योजना के बारे में दी जानकारी
10 फरवरी से शुरू होगा रजिस्ट्रेशनसोमवार की शाम कमिश्नरी सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि 10 फरवरी से इसका रजि‍स्‍ट्रेशन शुरू होगा. इसमें तीन माध्‍यम से कोचिंग दी जाएगी, जि‍समें क्‍लासरूम कोचिंग के लि‍ये छात्रों को टेस्ट क्‍वालि‍फाई करना होगा, इसके अलावा ऑनलाइन क्‍लास और ऑफलाइन क्‍लासेज भी होंगी. कमि‍श्‍नर ने बताया कि‍ वि‍भि‍न्‍न वि‍षयों के जानकार टीचरों के साथ-साथ जि‍ले में अपनी सेवा दे रहे अधि‍कारी भी बच्‍चों की क्‍लास लेंगे. इसके लिए जिले के तीन विश्वविद्यालय और अन्य प्राइवेट डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज एवं स्कूल की बैठक कर ली गई है, जिसमें काफी बड़ी संख्या में संस्थानों ने रुची दिखाई है. जहां संस्थान अपने संसाधनों से बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध कराएंगे.

सोशल मीडिया पर भी प्रसारित होगी क्लास

कमिश्नर ने बताया कि जितने भी विषय वस्तु के विशेषज्ञ हैं, उनकी एक कमेंटी बनाई गई है. इसके लिए उन शिक्षकों को कक्षा के लिए हजार रुपये मानदेह और टीए-डीए भी मिलेगा. इन कक्षाओं का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया, यूट्यूब पर भी होगा, जिससे अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ ले सकेंगे. प्रशासन द्वारा अभ्युदय वाराणसी नाम का एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया गया है, जहां छात्र जाकर अपने विषय के क्लासेज को देख सकते हैं. इसमें हमारे प्रशिक्षु अधिकारी भी छात्रों की क्लास लेंगे.

इन परीक्षाओं की होगी तैयारी

बसंत पंचमी से हर मंडल मुख्यालय पर एक मुफ्त प्रशिक्षण केंद्र मंडलायुक्त की अध्यक्षता में चलाया जाएगा. अगले चरण में इसे हर जिले में शुरू किया जाएगा. इन कोचिंग क्लासेस में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं, उप्र लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, अन्य भर्ती बोर्ड व संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारियां कराई जाएंगी. इसके साथ ही एनटीए द्वारा आयोजित जेईई (मेन्स) और नीट की परीक्षाएं, एनडीए, सीडीएस, अन्य सैन्य सेवाएं, अर्द्धसैनिक, केंद्रीय पुलिस बल की भर्ती संबंधी, बैंकिंग पीओ, एसएससी, बीएड, टीईटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाएं व साक्षात्कार की तैयारियां कराई जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.