ETV Bharat / state

31 मार्च को खत्म हो रही कई स्कूलों की मान्यता, चिंताएं बढ़ी

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 7:18 PM IST

वाराणसी में कई स्कूलों की मान्यता 31 मार्च को समाप्त हो रही है. इसकी वजह से निजी विद्यालयों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. मान्यता को लेकर लगभग 75 विद्यालयों ने नवीनीकरण के लिए बीएसए कार्यालय में फाइल जमा कर दिया है.

स्कूलों के सामने खड़ी हो रही विद्यालय
स्कूलों के सामने खड़ी हो रही विद्यालय

वाराणसी: एक ओर जहां जिले में कई स्कूलों की मान्यता 31 मार्च को समाप्त हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर मान्यता की संस्तुतियों को पूरा करने के लिए मान्यता समिति की बैठक अगले माह प्रस्तावित की गई है. इस वजह से निजी विद्यालयों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. मान्यता को लेकर लगभग 75 विद्यालयों ने नवीनीकरण के लिए बीएसए कार्यालय में फाइल जमा कर दिया है. लेकिन बैठक न होने के कारण वो कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: काशी में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, मिले 12 नए मरीज

लगभग 75 विद्यालयों ने किया है आवेदन

बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता के लिए जुलाई 2020 में आवेदन मांगे गए थे. इस वर्ष लगभग 75 विद्यालयों ने मान्यता के लिए आवेदन किया है. इनमें से 35 विद्यालय जूनियर हाई स्कूल स्तर के शामिल हैं. इसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन भी किया जा चुका है. लेकिन अभी भी कार्यालय में स्कूलों को मान्यता से जुड़ी फाइल पड़ी हुई है और कार्यालय स्तर पर इन फाइलों का परीक्षण नहीं किया गया है. इस कारण आवेदन करने वाले विद्यालय के प्रतिनिधि कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

31 मार्च को समाप्त हो रही अस्थाई मान्यता

मान्यता के अभाव में नए सत्र के दाखिले को लेकर सभी विद्यालय कश्मकश में पड़े हुए हैं, क्योंकि उनकी अस्थाई मान्यता 31 मार्च को समाप्त हो रही है. ऐसे में सभी विद्यालय के प्रतिनिधियों की निगाहें मान्यता समिति के बैठक पर टिकी हुई हैं.

बैठक में मिल जाएगी संस्तुति

इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि मान्यता समिति की बैठक अगले माह प्रस्तावित है. बैठक में विद्यालयों के मान्यता की फाइलों का निरीक्षण किया जाएगा. जिन अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों की वैधता 31 मार्च को समाप्त हो रही है, बैठक में उनकी मान्यता की संस्तुति कर दी जाएगी. निजी विद्यालयों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

वाराणसी: एक ओर जहां जिले में कई स्कूलों की मान्यता 31 मार्च को समाप्त हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर मान्यता की संस्तुतियों को पूरा करने के लिए मान्यता समिति की बैठक अगले माह प्रस्तावित की गई है. इस वजह से निजी विद्यालयों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. मान्यता को लेकर लगभग 75 विद्यालयों ने नवीनीकरण के लिए बीएसए कार्यालय में फाइल जमा कर दिया है. लेकिन बैठक न होने के कारण वो कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: काशी में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, मिले 12 नए मरीज

लगभग 75 विद्यालयों ने किया है आवेदन

बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता के लिए जुलाई 2020 में आवेदन मांगे गए थे. इस वर्ष लगभग 75 विद्यालयों ने मान्यता के लिए आवेदन किया है. इनमें से 35 विद्यालय जूनियर हाई स्कूल स्तर के शामिल हैं. इसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन भी किया जा चुका है. लेकिन अभी भी कार्यालय में स्कूलों को मान्यता से जुड़ी फाइल पड़ी हुई है और कार्यालय स्तर पर इन फाइलों का परीक्षण नहीं किया गया है. इस कारण आवेदन करने वाले विद्यालय के प्रतिनिधि कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

31 मार्च को समाप्त हो रही अस्थाई मान्यता

मान्यता के अभाव में नए सत्र के दाखिले को लेकर सभी विद्यालय कश्मकश में पड़े हुए हैं, क्योंकि उनकी अस्थाई मान्यता 31 मार्च को समाप्त हो रही है. ऐसे में सभी विद्यालय के प्रतिनिधियों की निगाहें मान्यता समिति के बैठक पर टिकी हुई हैं.

बैठक में मिल जाएगी संस्तुति

इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि मान्यता समिति की बैठक अगले माह प्रस्तावित है. बैठक में विद्यालयों के मान्यता की फाइलों का निरीक्षण किया जाएगा. जिन अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों की वैधता 31 मार्च को समाप्त हो रही है, बैठक में उनकी मान्यता की संस्तुति कर दी जाएगी. निजी विद्यालयों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.