ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान वाराणसी के दिहाड़ी मजदूरों को बांटा गया राशन

author img

By

Published : May 15, 2020, 7:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों को राशन किट बांटा गया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि 48 हजार से ज्यादा सरकारी राशन किट बांटा जा चुका है. वहीं लगभग 2500 नए राशन कार्ड बनाए जाने हैं.

राशन किट
दिहाड़ी मजदूरों को राशन किट बांटा जा रहा है.

वाराणसी: जिला प्रशासन के सहयोग से जनपद में लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरी कर कमाई करने वाले लोगों को बड़ी संख्या में राशन किट उपलब्ध कराया गया, जिससे की मजदूरों को भूखे न सोना पड़े. साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से कहा है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बांटा गया सरकारी राशन किट
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि नगर क्षेत्र में 48 हजार से ज्यादा सरकारी राशन किट बांटा गया है, साथ ही कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर भी राशन किट वितरित कराया गया है. वाराणसी का एक भी वार्ड ऐसा नहीं है जहां पर सरकारी राशन किट न पहुंचा हो. प्रत्येक वार्ड में जरूरतमंद लोगों की संख्या के अनुसार किट का वितरण करवाया गया है. कई वार्ड में आवश्यकता के अनुसार संस्थाओं की भी मदद ली गई. कई स्थानों पर शहर के विधायक गण के द्वारा भी निजी खर्चे पर बड़ी मात्रा में राशन की किट बांटी गई.

2500 नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे
नए बनाए जा रहे राशन कार्ड के बारे में स्पष्ट किया जाता है कि नगर क्षेत्र में लगभग 2500 राशन कार्ड नए बनाए जाने हैं. इनके लिए पात्र व्यक्तियों की सूची खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा नगर निगम और तहसील से प्राप्त कर ली गई है. इनकी पात्र की जांच चल रही है. साथ ही साथ इनका फीडिंग का कार्य भी चालू है. 2500 व्यक्तियों की सापेक्ष तीन गुना से ज्यादा सूची प्राप्त की जा चुकी है.

फीडिंग का कार्य समाप्त होने के उपरांत उनके राशन कार्ड बनवा कर जारी कर दिए जाएंगे. इस लिए कोई भी नए नाम अब शामिल नहीं किए जा रहे हैं. किसी के द्वारा भी कोई सूची बनाकर नगर निगम और तहसील को प्रेषित नहीं की जाएगी.

धरना प्रदर्शन कर माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि गत एक सप्ताह में देखने को आया है कि कुछ क्षेत्रीय पार्षद जगह-जगह धरना प्रदर्शन करते हुए घूम रहे हैं. कई स्थान पर तो उन्होंने शर्ट उतारकर अश्लीलता फैलाते हुए भी धरना प्रदर्शन किया. तहसील नगर निगम के जोन और कलेक्ट्रेट पर समूह के माध्यम से घूम-घूम कर प्रदर्शन करने पर ज्ञापन देने की कार्रवाई उनके द्वारा की जा रही है. ऐसे सभी लोगों को स्पष्ट किया जाता है वार्ड के बाहर अनावश्यक स्थान पर उनकी उपस्थिति पूरी तरह लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन है. साथ ही 5 व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठे होने पर भी पूरे जनपद में प्रतिबंध है.

जन प्रतिनिधि होने का दुरुपयोग किया तो खैर नहीं
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में महामारी अधिनियम के अंतर्गत लॉकडाउन के आदेश लागू हैं. जनपद में कोई सरकारी अधिकारी किसी का ज्ञापन नहीं लेगा. किसी के द्वारा जन प्रतिनिधि होने का दुरुपयोग किया गया तो जैसे अब तक सहानुभूति बरती गई वैसी आगे नहीं बरती जाएगी. लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन हुआ या इसकी वजह से कोरोना संक्रमण फैला तो वैसे ही कठोर कार्रवाई की जाएगी जैसे अन्य कुछ मामलों में अब तक की जा चुकी हैं.

वाराणसी: जिला प्रशासन के सहयोग से जनपद में लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरी कर कमाई करने वाले लोगों को बड़ी संख्या में राशन किट उपलब्ध कराया गया, जिससे की मजदूरों को भूखे न सोना पड़े. साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से कहा है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बांटा गया सरकारी राशन किट
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि नगर क्षेत्र में 48 हजार से ज्यादा सरकारी राशन किट बांटा गया है, साथ ही कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर भी राशन किट वितरित कराया गया है. वाराणसी का एक भी वार्ड ऐसा नहीं है जहां पर सरकारी राशन किट न पहुंचा हो. प्रत्येक वार्ड में जरूरतमंद लोगों की संख्या के अनुसार किट का वितरण करवाया गया है. कई वार्ड में आवश्यकता के अनुसार संस्थाओं की भी मदद ली गई. कई स्थानों पर शहर के विधायक गण के द्वारा भी निजी खर्चे पर बड़ी मात्रा में राशन की किट बांटी गई.

2500 नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे
नए बनाए जा रहे राशन कार्ड के बारे में स्पष्ट किया जाता है कि नगर क्षेत्र में लगभग 2500 राशन कार्ड नए बनाए जाने हैं. इनके लिए पात्र व्यक्तियों की सूची खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा नगर निगम और तहसील से प्राप्त कर ली गई है. इनकी पात्र की जांच चल रही है. साथ ही साथ इनका फीडिंग का कार्य भी चालू है. 2500 व्यक्तियों की सापेक्ष तीन गुना से ज्यादा सूची प्राप्त की जा चुकी है.

फीडिंग का कार्य समाप्त होने के उपरांत उनके राशन कार्ड बनवा कर जारी कर दिए जाएंगे. इस लिए कोई भी नए नाम अब शामिल नहीं किए जा रहे हैं. किसी के द्वारा भी कोई सूची बनाकर नगर निगम और तहसील को प्रेषित नहीं की जाएगी.

धरना प्रदर्शन कर माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि गत एक सप्ताह में देखने को आया है कि कुछ क्षेत्रीय पार्षद जगह-जगह धरना प्रदर्शन करते हुए घूम रहे हैं. कई स्थान पर तो उन्होंने शर्ट उतारकर अश्लीलता फैलाते हुए भी धरना प्रदर्शन किया. तहसील नगर निगम के जोन और कलेक्ट्रेट पर समूह के माध्यम से घूम-घूम कर प्रदर्शन करने पर ज्ञापन देने की कार्रवाई उनके द्वारा की जा रही है. ऐसे सभी लोगों को स्पष्ट किया जाता है वार्ड के बाहर अनावश्यक स्थान पर उनकी उपस्थिति पूरी तरह लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन है. साथ ही 5 व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठे होने पर भी पूरे जनपद में प्रतिबंध है.

जन प्रतिनिधि होने का दुरुपयोग किया तो खैर नहीं
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में महामारी अधिनियम के अंतर्गत लॉकडाउन के आदेश लागू हैं. जनपद में कोई सरकारी अधिकारी किसी का ज्ञापन नहीं लेगा. किसी के द्वारा जन प्रतिनिधि होने का दुरुपयोग किया गया तो जैसे अब तक सहानुभूति बरती गई वैसी आगे नहीं बरती जाएगी. लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन हुआ या इसकी वजह से कोरोना संक्रमण फैला तो वैसे ही कठोर कार्रवाई की जाएगी जैसे अन्य कुछ मामलों में अब तक की जा चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.