लखनऊ : सरोजिनी नगर इलाके में स्थित कमला पसंद फैक्ट्री में शनिवार की रात 9:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई. धीरे-धीरे आग पूरी फैक्ट्री में फैलने लगी. फैक्ट्री में चारों तरफ धुआं भर गया. घटना के दौरान करीब 300 मजदूर अंदर काम कर रहे थे. वे अंदर ही फंस गए. जानकारी मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.
सरोजिनी नगर के नदरगंज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित समीर मित्तल की के फ्लेवर नाम से पान मसाला बनाने की फैक्ट्री है. इसमें राजश्री तथा कमला पसंद नाम के पान मसाला बनाए जाते हैं. शनिवार रात लगभग 9:30 बजे फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर जहां हीटर के द्वारा पान मसाला की डली को सुखाने का कार्य किया जाता है, वहां से अचानक धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते फैक्ट्री आग की लपटों से घिर गई. आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. भीषण आग को देखते हुए सरोजिनी नगर के नादरगंज स्थित फायर स्टेशन से कर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची.
वहीं अचानक आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई. सरोजिनी नगर थाने की पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को सकुशल बाहर निकाला. फैक्ट्री में 3 शिफ्टों में हजारों मजदूर से काम लिया जाता है. प्रत्येक शिफ्ट में लगभग 500 से ज्यादा मजदूर कार्य करते हैं.
फायर अफसर मंगेश कुमार ने बताया कि दूसरी मंजिल पर फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने के कारण पूरी फैक्ट्री में धुआं भर गया. फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर फंस गए थे. फायर टीम ने बड़ी सावधानी के साथ फैक्ट्री में फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकालने के बाद आग बुझाने का काम शुरू किया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.