वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से राष्ट्रीय हिंदू दल (Rashtriya Hindu Organization) की ओर से इजरायली दूतावास को एक पत्र भेजा गया है. जिसमें यह मांग कि गई कि हिंदू संगठन को भी इस्लामिक जिहादियों के विरुद्ध लड़ाई में शामिल किया जाए. यह पत्र राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को लिखा है. इसे इजरायली दुतावास को डाक एवं मेल के द्वारा भेजा गया है.
राष्टीय हिंदू संगठन के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने यह पत्र इजराइल के बेंजामिन नेतन्याहू को लिखा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि इस्लामिक जिहाद के विरुद्ध इजरायल की लड़ाई में भारत के राष्ट्रीय हिंदू संगठन को शामिल किया जाए. देश का हिंदू संगठन का हर एक कार्यकर्ता इस लड़ाई में इजराइल के साथ है.
रोशन पाण्डेय ने लिखा है कि पूरी दुनिया में इस्लामिक जिहाद चरम पर है. इस लड़ाई का अंत मुश्किल है. ऐसे में देश का हर एक सनातनी हिंदू इजराइल के यहूदियों के साथ है. उन्होंने कहा कि इस लाड़ई में हिंदू संगठन को भी शामिल किया जाए. वह इस्लामिक जिहादियों के खिलाफ खुलकर लड़ेंगे. वह इजराइल से चाहते हैं कि इस्लामिक जिहाद नाम के मानवता को खतरे से जल्द से जल्द मिटा दिया जाए. इस लड़ाई में वह जान देने के लिए भी तैयार हैं. इसके अलावा पत्र में लिखा है कि वह इस लड़ाई में इजराइल के साथ खड़े हैं.