वाराणसी: धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में वैश्विक महामारी को देखते हुए शहर में होने वाली रामलीला को लेकर संशय बना हुआ है. ऐसे में काशी घाट वॉक के संस्थापक एवं बीएचयू के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र ऑनलाइन रामलीला के माध्यम से बनारस के लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे वर्षों पुरानी रामलीला की यह परंपरा न टूट सके. इसकी तैयारी के लिए रामलीला के पात्रों का मुखौटा कागज की लुगदी से बनाकर तैयार किया गया है.
वाराणसी: ऑनलाइन होगा रामलीला का प्रसारण, नहीं टूटेगी परंपरा
कोरोना के मद्देनजर वाराणसी में होनी वाली पारंपरिक रामलीला का आयोजन इस साल ऑनलाइन किया जाएगा. काशी घाट वॉक के संस्थापक एवं बीएचयू के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र ने बताया कि काशी घाट वॉक के फेसबुक पेज और टि्वटर हैंडल से 30 दिनों तक रामलीला दिखाने का प्रोग्राम बन रहा है. रामलीला का प्रसारण 30 सितंबर से शुरू होगा.
ऑनलाइन होगा रामलीला का प्रसारण
वाराणसी: धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में वैश्विक महामारी को देखते हुए शहर में होने वाली रामलीला को लेकर संशय बना हुआ है. ऐसे में काशी घाट वॉक के संस्थापक एवं बीएचयू के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र ऑनलाइन रामलीला के माध्यम से बनारस के लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे वर्षों पुरानी रामलीला की यह परंपरा न टूट सके. इसकी तैयारी के लिए रामलीला के पात्रों का मुखौटा कागज की लुगदी से बनाकर तैयार किया गया है.