ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; 300 मीटर चलकर PM मोदी रामलला को गर्भगृह में करेंगे स्थापित - राम मंदिर अयोध्या

Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha Auspicious Time: पीएम मोदी रामलला को गर्भगृह में ले जाकर षोडशोपचार पूजन के साथ उनकी स्थापना संपन्न करेंगे. इस पूरी पूजन पद्धति के लिए काशी से 50 विद्वान जाने वाले हैं. आईए जानते हैं क्या होगी पूजन पद्धति.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 11:17 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 10:27 AM IST

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मुहुर्त और पूजन प्रक्रियी के बारे में बताते पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित.

वाराणसी: राम जन्मभूमि यानि भगवान रामलला की धरती अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का हर किसी को इंतजार है. मंदिर अब बनकर तैयार है और इसी महीने की 22 तारीख को प्रभु श्री रामचंद्र का बाल स्वरूप वहां पर स्थापित करने का कार्य किया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से प्रभु श्री राम लाल की बाल स्वरूप प्रतिमा को लेकर गर्भगृह में प्रवेश करेंगे.

रामलला के साथ कितनी देर रहेंगे पीएम मोदी: प्राण प्रतिष्ठा का मुहुर्त सिर्फ 84 सेकेंड है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा मंडप से गर्भ गृह की 300 मीटर की दूरी तय करके रामलला को स्थापित करेंगे. इसलिए हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर इतने कम समय में स्थापना प्रक्रिया पूर्ण कैसे होगी. इस संदर्भ में काशी से इस पूरे अनुष्ठान को करने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित और उनके पुत्र पंडित सुनील लक्ष्मीकांत दीक्षित ने ईटीवी भारत से खात बातचीत की.

प्राण प्रतिष्ठा पूजन प्रक्रिया कितनी देर की होगी: उन्होंने स्पष्ट बताया कि पूजन स्थापना प्रक्रिया 40 मिनट की होगी, लेकिन गर्भगृह में स्थापना के लिए सिर्फ 84 सेकंड का मुहुर्त चुना गया है, जो भारत देश के उत्थान के लिए सर्वोत्तम है. इसलिए पीएम मोदी इस 84 सेकंड के भीतर रामलला को गर्भगृह में ले जाकर षोडशोपचार पूजन के साथ उनकी स्थापना संपन्न करेंगे. इस पूरी पूजन पद्धति के लिए काशी से 50 विद्वान जाने वाले हैं, जिनमें से पांच विद्वान हवन कुंड तैयार करने के लिए दो दिन पहले ही अयोध्या पहुंच चुके हैं.

प्राण प्रतिष्ठा में कितने पंडित होंगे शामिल: बाकी विद्वान 14 तारीख और 15 तारीख को यहां से रवाना होंगे. इन सबका नेतृत्व काशी के ही विद्वान 85 वर्षीय पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित करेंगे. उनका साथ देने के लिए उनके बेटे पंडित सुनील लक्ष्मीकांत दीक्षित भी मौजूद रहेंगे. इस पूरी प्रक्रिया और 84 सेकंड के मुहूर्त में पीएम मोदी किस तरह से पूजन करेंगे इस बारे में पंडित सुनील लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बताया कि किसी भी मूर्ति की पूजा का आरंभ पहले ध्यान करने के साथ शुरू होता है.

प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया में क्या-क्या होगा: इसलिए भगवान रामचंद्र का ध्यान किया जाएगा. उन पर पुष्प चढ़ाया जाएगा. उसके बाद भगवान को आसन के लिए पुष्प दिया जाएगा. फिर उनके चरणों को धोकर उनको जल दिया जाएगा और आचमनी में जल देने के बाद उन्हें मुख में जल प्रदान किया जाएगा. इसके बाद प्रभु श्री राम लाल को मधुअर्क यानी शहद दिया जाएगा, जैसे एक नवजात शिशु को जन्म के बाद दिया जाता है. उसके बाद भगवान का स्नान होगा. फिर प्रभु का षोडशोपचार पूजन संपन्न होगा. यह पूजन लगभग 20 मिनट में पूर्ण होगा. 84 सेकेंड का पूजन सांकेतिक पूजन के तौर में प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा.

प्राण प्रतिष्ठा का क्या है मुहुर्त: पंडित सुनील लक्ष्मीकांत शास्त्री ने बताया कि वैसे तो स्थापना पूजन प्रक्रिया के लिए 84 सेकंड का मुहूर्त निकाला गया है जो अभिजीत मुहूर्त है. यह मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक का है. इस मुहूर्त को वाराणसी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है. इसी मुहूर्त में प्रधानमंत्री का आगमन होने के बाद उनके हाथ से भगवान रामलला की स्थापना प्रक्रिया पूर्ण होनी है.

पीएम मोदी रामलला को हाथ में लेकर पूजन में होंगे शामिल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले पहुंचेंगे और उसके बाद पूजन की शुरुआत होगी. पहले से ही पूजन की प्रक्रिया चल रही होगी. प्रधानमंत्री बस इसमें शामिल होंगे. लगभग 20 मिनट के पूजन को संपन्न करने के बाद पीएम मोदी अपने हाथों में भगवान रामलला को लेकर गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे. इसके पहले 17 तारीख को ही भगवान राम की बड़ी प्रतिमा का स्थापना कार्य संपन्न हो चुका होगा.

किस मंत्र से होगी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा: 22 जनवरी को 84 सेकंड के इस विशेष मुहूर्त में प्रधानमंत्री प्रभु राम के बाल स्वरूप को लेकर गर्भगृह में जाएंगे और उसके बाद विशेष स्थापना के मंत्र ॐ ब्रम्हा विष्णु महेश्वरा: ऋषिभ्यो नमः शिरसि। ऋग्यजुः सामच्छन्देभ्यो नमः मुखे। प्राणशक्त्यै नमः ह्रदये। ऐं बीजाय नमः लिँगे। के मंत्रोचार के साथ प्रभु राम के बाल स्वरूप की स्थापना 84 सेकंड में पूर्ण की जाएगी.

प्राण प्रतिष्ठा मुहुर्त कितना महत्वपूर्ण: पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बताया कि 84 सेकंड का मुहूर्त बड़ा ही छोटा मुहूर्त है. यह मुहूर्त भारत देश के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसलिए इस मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों रामलला को विराजमान करने का कार्य किया जाना है. पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित के बेटे पंडित सुनील लक्ष्मीकांत दीक्षित का कहना है कि वैसे तो 17 जनवरी से ही पूजन प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन 22 जनवरी को भगवान राम लाल के स्थापना के लिए लगभग 40 मिनट का पूजन संपन्न होगा. पहले पूजन की शुरुआत होने के बाद हवन इत्यादि चलता रहेगा. पीएम के आगमन के बाद स्थापना प्रक्रिया पूर्ण होगी और इसके बाद 20 मिनट का पुनः पूजन करने के पश्चात महाआरती संपन्न की जाएगी जो प्रभु रामचंद्र जी के गर्भगृह में स्थापित होने के बाद पहली महा आरती होगी.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में लहराएगा अहमदाबाद का 44 फीट का ध्वजस्तंभ, 5500 किलोग्राम वजन है

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मुहुर्त और पूजन प्रक्रियी के बारे में बताते पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित.

वाराणसी: राम जन्मभूमि यानि भगवान रामलला की धरती अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का हर किसी को इंतजार है. मंदिर अब बनकर तैयार है और इसी महीने की 22 तारीख को प्रभु श्री रामचंद्र का बाल स्वरूप वहां पर स्थापित करने का कार्य किया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से प्रभु श्री राम लाल की बाल स्वरूप प्रतिमा को लेकर गर्भगृह में प्रवेश करेंगे.

रामलला के साथ कितनी देर रहेंगे पीएम मोदी: प्राण प्रतिष्ठा का मुहुर्त सिर्फ 84 सेकेंड है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा मंडप से गर्भ गृह की 300 मीटर की दूरी तय करके रामलला को स्थापित करेंगे. इसलिए हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर इतने कम समय में स्थापना प्रक्रिया पूर्ण कैसे होगी. इस संदर्भ में काशी से इस पूरे अनुष्ठान को करने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित और उनके पुत्र पंडित सुनील लक्ष्मीकांत दीक्षित ने ईटीवी भारत से खात बातचीत की.

प्राण प्रतिष्ठा पूजन प्रक्रिया कितनी देर की होगी: उन्होंने स्पष्ट बताया कि पूजन स्थापना प्रक्रिया 40 मिनट की होगी, लेकिन गर्भगृह में स्थापना के लिए सिर्फ 84 सेकंड का मुहुर्त चुना गया है, जो भारत देश के उत्थान के लिए सर्वोत्तम है. इसलिए पीएम मोदी इस 84 सेकंड के भीतर रामलला को गर्भगृह में ले जाकर षोडशोपचार पूजन के साथ उनकी स्थापना संपन्न करेंगे. इस पूरी पूजन पद्धति के लिए काशी से 50 विद्वान जाने वाले हैं, जिनमें से पांच विद्वान हवन कुंड तैयार करने के लिए दो दिन पहले ही अयोध्या पहुंच चुके हैं.

प्राण प्रतिष्ठा में कितने पंडित होंगे शामिल: बाकी विद्वान 14 तारीख और 15 तारीख को यहां से रवाना होंगे. इन सबका नेतृत्व काशी के ही विद्वान 85 वर्षीय पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित करेंगे. उनका साथ देने के लिए उनके बेटे पंडित सुनील लक्ष्मीकांत दीक्षित भी मौजूद रहेंगे. इस पूरी प्रक्रिया और 84 सेकंड के मुहूर्त में पीएम मोदी किस तरह से पूजन करेंगे इस बारे में पंडित सुनील लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बताया कि किसी भी मूर्ति की पूजा का आरंभ पहले ध्यान करने के साथ शुरू होता है.

प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया में क्या-क्या होगा: इसलिए भगवान रामचंद्र का ध्यान किया जाएगा. उन पर पुष्प चढ़ाया जाएगा. उसके बाद भगवान को आसन के लिए पुष्प दिया जाएगा. फिर उनके चरणों को धोकर उनको जल दिया जाएगा और आचमनी में जल देने के बाद उन्हें मुख में जल प्रदान किया जाएगा. इसके बाद प्रभु श्री राम लाल को मधुअर्क यानी शहद दिया जाएगा, जैसे एक नवजात शिशु को जन्म के बाद दिया जाता है. उसके बाद भगवान का स्नान होगा. फिर प्रभु का षोडशोपचार पूजन संपन्न होगा. यह पूजन लगभग 20 मिनट में पूर्ण होगा. 84 सेकेंड का पूजन सांकेतिक पूजन के तौर में प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा.

प्राण प्रतिष्ठा का क्या है मुहुर्त: पंडित सुनील लक्ष्मीकांत शास्त्री ने बताया कि वैसे तो स्थापना पूजन प्रक्रिया के लिए 84 सेकंड का मुहूर्त निकाला गया है जो अभिजीत मुहूर्त है. यह मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक का है. इस मुहूर्त को वाराणसी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है. इसी मुहूर्त में प्रधानमंत्री का आगमन होने के बाद उनके हाथ से भगवान रामलला की स्थापना प्रक्रिया पूर्ण होनी है.

पीएम मोदी रामलला को हाथ में लेकर पूजन में होंगे शामिल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले पहुंचेंगे और उसके बाद पूजन की शुरुआत होगी. पहले से ही पूजन की प्रक्रिया चल रही होगी. प्रधानमंत्री बस इसमें शामिल होंगे. लगभग 20 मिनट के पूजन को संपन्न करने के बाद पीएम मोदी अपने हाथों में भगवान रामलला को लेकर गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे. इसके पहले 17 तारीख को ही भगवान राम की बड़ी प्रतिमा का स्थापना कार्य संपन्न हो चुका होगा.

किस मंत्र से होगी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा: 22 जनवरी को 84 सेकंड के इस विशेष मुहूर्त में प्रधानमंत्री प्रभु राम के बाल स्वरूप को लेकर गर्भगृह में जाएंगे और उसके बाद विशेष स्थापना के मंत्र ॐ ब्रम्हा विष्णु महेश्वरा: ऋषिभ्यो नमः शिरसि। ऋग्यजुः सामच्छन्देभ्यो नमः मुखे। प्राणशक्त्यै नमः ह्रदये। ऐं बीजाय नमः लिँगे। के मंत्रोचार के साथ प्रभु राम के बाल स्वरूप की स्थापना 84 सेकंड में पूर्ण की जाएगी.

प्राण प्रतिष्ठा मुहुर्त कितना महत्वपूर्ण: पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बताया कि 84 सेकंड का मुहूर्त बड़ा ही छोटा मुहूर्त है. यह मुहूर्त भारत देश के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसलिए इस मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों रामलला को विराजमान करने का कार्य किया जाना है. पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित के बेटे पंडित सुनील लक्ष्मीकांत दीक्षित का कहना है कि वैसे तो 17 जनवरी से ही पूजन प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन 22 जनवरी को भगवान राम लाल के स्थापना के लिए लगभग 40 मिनट का पूजन संपन्न होगा. पहले पूजन की शुरुआत होने के बाद हवन इत्यादि चलता रहेगा. पीएम के आगमन के बाद स्थापना प्रक्रिया पूर्ण होगी और इसके बाद 20 मिनट का पुनः पूजन करने के पश्चात महाआरती संपन्न की जाएगी जो प्रभु रामचंद्र जी के गर्भगृह में स्थापित होने के बाद पहली महा आरती होगी.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में लहराएगा अहमदाबाद का 44 फीट का ध्वजस्तंभ, 5500 किलोग्राम वजन है

Last Updated : Jan 10, 2024, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.