वाराणसी : भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह गुरुवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का विरोध करने वालों पर भी उन्होंने निशाना साधा. अभिनेत्री ने ऐसे लोगों को उन्होंने मानसिक रूप से बीमार बताया.
भोजपुरी फिल्म स्टार एक कार्यक्रम के लिए शहर पहुंचीं थीं. इस दौरान शाम को वह सद्गुरु रितेश्वर महाराज का आशीर्वाद लेने भी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भगवान राम हम सबके हैं. जो लोग भी भगवान राम और उनकी प्राण प्रतिष्ठा पर गलत टिप्पणी कर रहे हैं, उनकी मानसिक हालत खराब हो चुकी है. उन्हें इलाज की जरूरत है. पहले लोग इंसान को नहीं छोड़ते थे, अब भगवान को नही छोड़ रहे हैं. जमाने बाद ऐसा मौका आ रहा है, सभी को इसका साक्षी बनना चाहिए.
अभिनेत्री ने कहा कि सोशल मीडिया अब बहुत हाइप हो गया है, वीडियो पर तुरंत व्यूज आ जाते हैं. कोई तुरंत पॉपुलर हो जाता है. इसका मतलब यह नहीं कि आप कुछ भी बोल जाएं या किसी भी हद तक चले जाएं. मेरा मानना है कि राम पर बयानबाजी करना बहुत गलत है. इस दौरान अभिनेत्री ने 'न बांटों राम को मेरे,प्रभु श्रीराम सबके हैं' गीत भी सुनाया. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि 22 जनवरी को काफी लोग वहां जा रहे हैं, मैं या तो इससे पहले जाऊंगी या इसके बाद जाऊंगी.
यह भी पढ़ें : भगवान राम ने बाराबंकी में ली थी शिक्षा-दीक्षा, भाइयों संग बाल काल में इस आश्रम में रहे थे
महारानी कैकेयी ने माता सीता को उपहार में दिया था खूबसूरत कनक भवन, आज भी सुनाई देती पायल की आवाज