वाराणसी: आज पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर संकट मोचन स्थित कुष्ठ आश्रम में बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही लोगों ने बापू का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम भी गया. वहीं बापू की 151वीं जयंती के उपलक्ष्य में एनएलआर इंडिया की ओर से कुष्ठ जागरूकता रैली एवं स्वच्छता सेवा का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
संकट मोचन स्थित कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को फल और उपयोगी कीट दिया गया. साथ ही बापू के आदर्शों और उनके विचारों को सबके सामने रखा गया. वैश्विक महामारी के दौर में कुष्ठ रोगियों को उनके जरूरत की सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर व अन्य जरूरी दवाइयों का वितरण किया गया.
एनएलआर इंडिया के स्टेट कोऑर्डिनेटर विपिन सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में चलाया जा रहा है. एनएलआर इंडिया इस कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. देश भर में प्रतिवर्ष एक लाख नए कुष्ठ रोगी आ रहे हैं, जिनकी सेवा के लिए एनएलआर इंडिया प्रतिबद्ध है. बापू को याद करते हुए उन्होंने कहा कि बापू ने हमेशा असहाय और गरीब लोगों की सेवा करने के बाद कही थी. स्वच्छता से बापू को विशेष लगाव था.