ETV Bharat / state

वाराणसी: कोहरे की वजह से रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित, दर्जनों ट्रेनें रद - एक महीने के लिए रद ट्रेनें

यूपी के वाराणसी में कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से रेल एवं हवाई सेवाएं प्रभावित हैं. वाराणसी जंक्शन पर घंटों की देरी से ट्रेनें पहुंच रही हैं और कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है. वहीं कोहरे की वजह से कई विमान अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से आ रहे हैं.

etv bharat
वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 1:24 PM IST

वाराणसी: पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है. इसका सीधा प्रभाव रेल यातायात और हवाई यातायात पर पड़ा है. रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है वहीं कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं और कई ट्रेनें अपने निर्धारित वक्त से घंटों देरी से चल रही हैं. ठंड और घने कोहरे का असर सबसे ज्यादा रेल यातायात पर पड़ा है. रेल यातायात प्रभावित होने की वजह से आम आदमी बुरी तरह से परेशान है. वाराणसी रेलवे स्टेशन से एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को कैंसिल किया गया है.

कोहरे की वजह से रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित, दर्जनों ट्रेनें रद्द.
रद ट्रेनें
14235 और 14236 अप एवं डाउन वाराणसी बरेली एक्सप्रेस
14005 और 14006 अप एवं डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस
14003 और 14004 अप एवं डाउन न्यू फरक्का एक्सप्रेस
लगभग एक महीने के लिए रद ट्रेनें
14369 कुम्भा एक्सप्रेस
14265 जनता एक्सप्रेस
12213 वाराणसी गोंडा एक्सप्रेस
डायवर्ट ट्रेनें
13009 और 13010 दून एक्सप्रेस फैजाबाद रूट की जगह जफराबाद रूट से चलाई जा रही है.
13483 और 13484 फरक्का एक्सप्रेस फैजाबाद रूट की जगह जफराबाद रूट से चलाई जा रही है.

इसके अलावा 12562 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित वक्त से तीन घंटे की देरी से चल रही है, जबकि 13483 फरक्का एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित वक्त से चार घंटे की देरी से चल रही है. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.


कोहरे से प्रभावित विमान
ठंड और कोहरे की वजह से वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट भी काफी लेट लैंड कर रही हैं. कई फ्लाइट को अचानक से डायवर्ट किया जा रहा है. इनमें से आज स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 704 घने कोहरे के चलते एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका, विमान 25000 फीट की ऊंचाई पर चक्कर लगाता रहा और बाद में डायवर्ट किया गया. जबकि बेंगलुरु से आने वाला इंडिगो का विमान 6E 897, दिल्ली से आने वाला विमान AI406, चेन्नई से आने वाले विमान 6E 513 उड़ान नहीं भर सका. वहीं कई अन्य विमान देरी से उड़ान भर रहे हैं.

वाराणसी: पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है. इसका सीधा प्रभाव रेल यातायात और हवाई यातायात पर पड़ा है. रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है वहीं कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं और कई ट्रेनें अपने निर्धारित वक्त से घंटों देरी से चल रही हैं. ठंड और घने कोहरे का असर सबसे ज्यादा रेल यातायात पर पड़ा है. रेल यातायात प्रभावित होने की वजह से आम आदमी बुरी तरह से परेशान है. वाराणसी रेलवे स्टेशन से एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को कैंसिल किया गया है.

कोहरे की वजह से रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित, दर्जनों ट्रेनें रद्द.
रद ट्रेनें
14235 और 14236 अप एवं डाउन वाराणसी बरेली एक्सप्रेस
14005 और 14006 अप एवं डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस
14003 और 14004 अप एवं डाउन न्यू फरक्का एक्सप्रेस
लगभग एक महीने के लिए रद ट्रेनें
14369 कुम्भा एक्सप्रेस
14265 जनता एक्सप्रेस
12213 वाराणसी गोंडा एक्सप्रेस
डायवर्ट ट्रेनें
13009 और 13010 दून एक्सप्रेस फैजाबाद रूट की जगह जफराबाद रूट से चलाई जा रही है.
13483 और 13484 फरक्का एक्सप्रेस फैजाबाद रूट की जगह जफराबाद रूट से चलाई जा रही है.

इसके अलावा 12562 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित वक्त से तीन घंटे की देरी से चल रही है, जबकि 13483 फरक्का एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित वक्त से चार घंटे की देरी से चल रही है. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.


कोहरे से प्रभावित विमान
ठंड और कोहरे की वजह से वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट भी काफी लेट लैंड कर रही हैं. कई फ्लाइट को अचानक से डायवर्ट किया जा रहा है. इनमें से आज स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 704 घने कोहरे के चलते एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका, विमान 25000 फीट की ऊंचाई पर चक्कर लगाता रहा और बाद में डायवर्ट किया गया. जबकि बेंगलुरु से आने वाला इंडिगो का विमान 6E 897, दिल्ली से आने वाला विमान AI406, चेन्नई से आने वाले विमान 6E 513 उड़ान नहीं भर सका. वहीं कई अन्य विमान देरी से उड़ान भर रहे हैं.

Intro:स्पेशल:

वाराणसी: पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है एक तरफ जहां ठंड से लोग बेहाल हैं. वहीं अब कोहरा भी लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा रहा है आज वाराणसी में जबरदस्त तरीके से कोहरे का असर देखने को मिला. जिसके बाद इसका सीधा प्रभाव रेल यातायात और हवाई यातायात पर पड़ा है. एक तरफ जहां रेलवे ने लगभग दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है वहीं कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं और कई ट्रेनें अपने निर्धारित वक्त से घंटों देरी से चल रही हैं इसके अतिरिक्त लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली कई साइड भी घने कोहरे की वजह से प्रभावित हुई हैं.


Body:वीओ-01 ठंड और घने कोहरे की वजह से सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर पड़ा है रेल यातायात प्रभावित होने की वजह से आम आदमी बुरी तरह से परेशान है वाराणसी रेलवे स्टेशन से लगभग एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. जिसमें 14235 और 14236 अप डाउन वाराणसी बरेली एक्सप्रेस, 14005 और 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस, 14003 व 14004 न्यू फरक्का एक्सप्रेस, 14269 कुम्भा एक्सप्रेस समेत जनता एक्सप्रेस और वाराणसी गोंडा एक्सप्रेस लगभग 1 महीने के लिए कैंसिल कर दी गई हैं. इसके अलावा 13009 और 13010 दून एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर फैजाबाद रूट की जगह जफराबाद रूट से इन्हें चलाया जा रहा है इसके अतिरिक्त 13483 और 13484 फरक्का एक्सप्रेस फैजाबाद रोड की जगह जफराबाद रूप से चलाई जा रही हैं. इसके अलावा 12562 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित वक्त से 3 घंटे की देरी से चल रही है, जबकि 13483 फरक्का एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित वक्त से 4 घंटे की देरी से चल रही है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

बाईट- शेषनाथ, रेलकर्मी
बाईट- विवेक सिंह, पैसेंजर
बाईट- आकाश सिंह, पैसेंजर




Conclusion:वीओ-02 ठंड और कोहरे की वजह से जहां एक तरफ रेल यातायात प्रभावित है. वही वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट भी काफी ज्यादा देरी से चल रही है और कई फ्लाइट को अचानक से डायवर्ट किया जा रहा है इनमें आज स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 704 घने कोहरे के चलते एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका और विमान 25000 फीट की ऊंचाई पर चक्कर लगातार और उसे बाद में डायवर्ट किया गया, जबकि बेंगलुरु से आने वाले विमान 6e 897 दिल्ली से आने वाले विमान ai406 चेन्नई से आने वाले विमान 6e 513 उड़ान नहीं भर सके वहीं कई अन्य विमान भी देरी से चल रहे हैं.

गोपाल मिश्र

9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.