ETV Bharat / state

वाराणसी की सड़कों पर गड्ढे देख भड़के पीडब्ल्यूडी मंत्री, करोड़ों की सड़क से नाली गायब होने पर कार्रवाई - PWD Minister visit to Varanasi

वाराणसी में सड़कों के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने गड्ढे दिखने पर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कहीं. उन्होंने कहा किसी भी हाल सड़कों पर गड्ढा नहीं होना चाहिए, यदि मिला तो कार्रवाई तय है.

PWD Minister visit to Varanasi
PWD Minister visit to Varanasi
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 11:27 AM IST

वाराणसी: प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद सोमवार रात वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने रात में ही सड़कों का निरीक्षण किया और जनप्रतिनिधियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक भी की. शहर के अलग-अलग मार्गों का जायजा लेने के दौरान पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर ने सड़कों पर गड्ढा दिखने पर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कहीं. उन्होंने अधीक्षण और अधिशासी अभियंता को इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया और कहा किसी भी हाल में सड़कों पर गड्ढे नहीं होने चाहिए, यदि मिला तो कार्रवाई तय है.

सर्किट हाउस में बैठक के बाद में पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर ने अभियंताओं को चेतावनी देते हुए कहा की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर होना चाहिए. जनप्रतिनिधियों की तरफ से यदि कोई शिकायत होती है तो उसको तत्काल चुना जाना चाहिए. अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की बात करते हुए, उन्होंने कहा कि इन चीजों को नजरअंदाज करना बंद कर दीजिए, नहीं तो उचित नहीं होगा और कार्रवाई के लिए आप तैयार रहें. उन्होंने जिले में चल रही परियोजनाओं को दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लेने का निर्देश भी दिया.

सर्किट हाउस में बैठक के दौरान मंत्री ने कहा, 'यदि कोई परेशानी हो तो मुझे जरूर बात कीजिए.' जितिन प्रसाद ने मंडुवाडीह से मुड़ेला मार्ग पर जल भराव होने पर अधिशासी अभियंता केके सिंह से भी जवाब तलब किया. 2 करोड़ की लागत से बनी सड़क पर नाली न बनाए जाने को लेकर मंत्री के निर्देश पर कार्यालय संस्था कुमार कंस्ट्रक्शन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. मंत्री ने काम जल्द पूरा करने के साथ ही जुर्माना राशि शासन को भेजने के निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने आरओबी फ्लाईओवर पर जर्किंग की समस्या को एक सप्ताह में ठीक करने के निर्देश दिया. उन्होंने इसकी टेस्टिंग करने के लिए भी कहा है. फुलवरिया फॉलोइंग का काम मंत्री ने सितंबर तक हर हाल में पूरा करने को कहा.

गौरतलब है कि गाजीपुर से सड़क मार्ग के जरिए वाराणसी आते समय पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर ने सड़क पर उतर कर फोरलेन की गुणवत्ता को भी देखा. सर्किट हाउस में बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक सौरभ श्रीवास्तव समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार निराश्रित गौवंश का संरक्षण करेगी, प्रदेश भर में चलेगा अभियान

वाराणसी: प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद सोमवार रात वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने रात में ही सड़कों का निरीक्षण किया और जनप्रतिनिधियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक भी की. शहर के अलग-अलग मार्गों का जायजा लेने के दौरान पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर ने सड़कों पर गड्ढा दिखने पर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कहीं. उन्होंने अधीक्षण और अधिशासी अभियंता को इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया और कहा किसी भी हाल में सड़कों पर गड्ढे नहीं होने चाहिए, यदि मिला तो कार्रवाई तय है.

सर्किट हाउस में बैठक के बाद में पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर ने अभियंताओं को चेतावनी देते हुए कहा की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर होना चाहिए. जनप्रतिनिधियों की तरफ से यदि कोई शिकायत होती है तो उसको तत्काल चुना जाना चाहिए. अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की बात करते हुए, उन्होंने कहा कि इन चीजों को नजरअंदाज करना बंद कर दीजिए, नहीं तो उचित नहीं होगा और कार्रवाई के लिए आप तैयार रहें. उन्होंने जिले में चल रही परियोजनाओं को दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लेने का निर्देश भी दिया.

सर्किट हाउस में बैठक के दौरान मंत्री ने कहा, 'यदि कोई परेशानी हो तो मुझे जरूर बात कीजिए.' जितिन प्रसाद ने मंडुवाडीह से मुड़ेला मार्ग पर जल भराव होने पर अधिशासी अभियंता केके सिंह से भी जवाब तलब किया. 2 करोड़ की लागत से बनी सड़क पर नाली न बनाए जाने को लेकर मंत्री के निर्देश पर कार्यालय संस्था कुमार कंस्ट्रक्शन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. मंत्री ने काम जल्द पूरा करने के साथ ही जुर्माना राशि शासन को भेजने के निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने आरओबी फ्लाईओवर पर जर्किंग की समस्या को एक सप्ताह में ठीक करने के निर्देश दिया. उन्होंने इसकी टेस्टिंग करने के लिए भी कहा है. फुलवरिया फॉलोइंग का काम मंत्री ने सितंबर तक हर हाल में पूरा करने को कहा.

गौरतलब है कि गाजीपुर से सड़क मार्ग के जरिए वाराणसी आते समय पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर ने सड़क पर उतर कर फोरलेन की गुणवत्ता को भी देखा. सर्किट हाउस में बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक सौरभ श्रीवास्तव समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार निराश्रित गौवंश का संरक्षण करेगी, प्रदेश भर में चलेगा अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.