वाराणसीः लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर मंत्री ने कहा कि जो भी हाईकोर्ट का फैसला आया है. उस पर पूरा गहन विचार होगा और शीर्ष नेतृव उस पर अपना निर्णय लेगा. वहीं, सलमान खुर्शीद के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि उनके बारे में क्या बताएं, उनको ज्यादा नम्बर बढ़ाने है उसकी वजह से वो ये बोलते है.
सर्किट हाउस में विभागीय कार्यो की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य के दौरान विभागीय अभियंता और प्रमुख रूप से जेई/एई मौके पर अवश्य मौजूद रहे. सड़कों के निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का हर हाल में पालन किया जाए. सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अभियंताओं को सड़कों के निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित कराए.
लोक निमार्ण मंत्री ने बैठक में कहा कि सड़क निर्माण के लिए जो भी समय तय किया गया है, उसे उसी समय से पूर्ण करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए की हर 15 दिन पर वे स्वयं मॉनिटरिंग करें. बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए लोक निमार्ण मंत्री ने कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसलिए यहां के कार्यों पर सभी की नजर रहती है. निर्माण कार्यों में किसी भी दशा में किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्यों को उच्च मानक के अनुरूप पूरा कराया जाए.
बैठक में उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल के अलावा अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम मौर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित लोक निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः ओम प्रकाश राजभर के बिगड़े बोल, कहा- हाईकोर्ट का आदेश सर्वोपरि नहीं है