वाराणसी: अनाधिकृत रूप से और नियमों के विपरीत काम करने के चक्कर मे बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अधिशासी अभियंता को बिजली विभाग के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है.
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता, नगरी विद्युत वितरण खंड चतुर्थ, चंद्रेश उपाध्याय के ऊपर कार्य क्षेत्र के बाहर जाकर अनाधिकृत रूप से काम करने और अनाधिकृत लाइन निर्माण भी विभागीय नियमों के विपरीत काम करने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. चंद्रेश उपाध्याय पर अपने पद का दुरुपयोग किए जाने के मामले में विभाग की जांच समिति गठित की गई थी और जांच में वह दोषी पाए गए हैं.
चंद्रेश उपाध्याय को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के बालाजी ने उन्हें कार्यों में लापरवाही बरतने और अनाधिकृत रूप से कार्य करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.