वाराणसी: काशी के विकास का मॉडल पूरी दुनिया में जाने जाना लगा है. वाराणसी में यातायात की कनेक्टिविटी, कानून व्यवस्था और मूलभूत ढांचे के अलावा पूरे जिले का कायाकल्प किया गया है, जिसका परिणाम अब सामने आने लगा है. वाराणसी लगायत पूरे काशी मंडल में निवेश के लिए बड़े स्तर पर निवेशकों ने रुचि दिखाई है.
वाराणसी में अभी तक 292 निवेशकों ने 46000 करोड़ के एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर साइन किया है. इसके बाद वाराणसी में 95,000 नए रोजगार सृजित होने की संभावना है. वहीं, वाराणसी मंडल में मिर्जापुर चंदौली, जौनपुर आदि जिलों से कुल 25 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आ चुका है. जिसमे बढ़ते पर्यटन सेक्टर में निवेशकों ने सबसे ज्यादा रुचि दिखाई है. इसमें 11 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश एमओयू साइन हुए हैं.
काशी मंडल करेगा 75 हजार करोड़ का निवेश, एक लाख तक पहुंच सकता है आंकड़ा
काशी मंडल के निवेश के बाबत उद्योगपति और इण्डियन इंड्रटीज एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के चौधरी ने बताया कि वाराणसी में कई विभागों से 50 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आ चुका है. बाकी काशी मंडल के तीन जनपदों में जौनपुर गाजीपुर, चंदौली से भी 25 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए है. अब तक कुल 75000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव काशी मंडल से आ चुका है, जो एक निवेशकों के बेहतरीन उत्साह को प्रदर्शित करता है. उन्होंने बताया कि इन निवेशों में यूपीसीडॉ, हेल्थ, टेक्सटाइल, रियल स्टेट, पर्यटन सभी क्षेत्र शामिल हैं. वर्तमान में यहां के निवेशकों के उत्साह को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन्वेस्टर सम्मिट होने तक सभी जगहों से लगभग एक लाख करोड़ के प्रस्ताव आएंगे, जो उत्तर प्रदेश के उद्यम में एक बड़ा योगदान होगा.
वाराणसी में अब तक हुए हैं 292 एमयू
यूपीसीडा के निदेशक आशीष नाथ ने बताया कि, 292 निवेशकों के माध्यम से 46,000 करोड़ के निवेश का एमओयू हो चुका है, जबकि 324 निवेशकों ने 47,705 करोड़ के निवेश में रुचि दिखाई है. कुछ निवेशकों को एमओयू भी वितरित किया गया. वाराणसी में अब तक कुल 292 एमओयू हुए हैं. इनमें प्रस्तावित निवेश की धनराशि 46001.80 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही लगभग 25 हजार करोड़ का निवेश पूर्वांचल के उद्योग कारोबारी भी करेंगे.
रोजगार के बढ़ेंगे साधन, अकेले वाराणसी में होगा 92 हजार रोजगार का सृजन
वाराणसी मंडल के हथकरघा उद्योग के निदेशक नीतीश गौर ने कहा कि, सरकार की नीति और उद्यमियों के साथ से आगामी दिनों में निफ्ट और अन्य संस्थानों से निकलने वाले बच्चों के लिए भी एक सुनहरा अवसर होगा, जो बच्चे अपना उद्यम शुरू करना चाहते हैं. वह सरकार द्वारा दिए जा रहे सब्सिडी और उद्यमियों के साथ से अपना एक नया उद्यम शुरू कर सकते हैं. उसके साथ ही जो रोजगार चाहते हैं. उनके लिए वाराणसी में हुए अब तक के निवेश से 92 हजार के लगभग में रोजगार का सृजन होगा, जो युवाओं के लिए एक बड़ा मौका होगा.
बैठक कर दूर की जा रही निवेशकों की शंका
गौरतलब हो कि, वाराणसी के सभी विभागों साथ बीते दिनों एक इन्वेस्टर बैठक का भी अयोजन किया गया था, जहां सभी निवेशकों के शंकाओं का समाधान संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया. जिससे निवेशकों और भावी उद्यमी निवेश को लेकर किसी भी प्रकार से सशंकित न रहे. बैठक में ऑनलाइन नक्शे पास करने से होनी वाली दिक्कतों पर भी चर्चा की गई थी. जहां जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम द्वारा सभी इनवेस्टर्स को आश्वस्त किया गया कि अधिकारी उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं. उनको किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी.
10 लाख करोड़ के निवेश का है टारगेट
16 देशों का भ्रमण संग देश के 21 महानगरों में रोड शो के माध्यम से 10 लाख करोड़ के निवेश को टारगेट को पुरा करने का कार्य उतर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है. मुंबई से 7 लाख करोड़ के निवेश का ऑफर अब तक मिल चुका है. वहीं, पूर्वांचल से ये संभावना जताई जा रही है कि एक लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश यहां के उद्यमी करेगें.
किस विभाग में हुए कितने के निवेश के एमओयू
1- पर्यटन विभाग - 42 एमओयू - 11576.06 करोड़.
2- ऊर्जा व विद्युत विभाग - 2 एमओयू - 22800 करोड़.
3- उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण - 5 एमओयू - 2096 करोड़.
4- उद्योग विभाग - 189 एमओयू - 3226.74 करोड़.
5- हाउसिंग व वाराणसी विकास प्राधिकरण विभाग - 17 एमओयू - 3028.16 करोड़.
6- स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग - 4 एमओयू - 959.84 करोड़.
7- उप निदेशक, पशु पालन विभाग, वाराणसी) - 4 एमओयू -13 करोड़
8- उप निदेशक, दुग्धशाला विकास विभाग, वाराणसी - 4 एमओयू - 85 करोड़.
9- निदेशक, ऊर्जा के अतिरिक्त स्रोत विभाग (यूपीनेडा), वाराणसी - 3 एमओयू - 205 करोड़
10- इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड औद्योगिक विकास विभाग - 1 एमओयू - 900 करोड़
11- उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग - 9 एमओयू - 209.02 करोड़
12- हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग - 8 एमओयू - 178.75 करोड़
13- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक प्रशासन विभाग - 2 एमओयू - 109.26करोड़
14- आईटी एण्ड इलेक्ट्रानिक विभाग - 1 एमओयू - 10 करोड़
15- उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास विभाग - 1एमओयू - 5 करोड़
16 – काशी मंडल में गाजीपुर चंदौली, जौनपुर के व्यापारी अलग अलग क्षेत्रों में करेंगे 25 हज़ार करोड का निवेश
यह भी पढ़ें- Lucknow News : रूठकर मायके में रह रही पत्नी को मनाने पहुंचा पति, काटी जुबान