ETV Bharat / state

लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद बोले, सड़क चौड़ीकरण में कोई मंदिर-मजार बीच में आए तो हटवा दें - लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद

लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सड़क चौड़ीकरण में कोई धार्मिक स्थल बीच में आए तो उसे हटा दें.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 25, 2023, 4:30 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में है. बुधवार शाम वाराणसी पहुंचे जितिन प्रसाद ने स्थलीय निरीक्षण करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया था. गुरुवार को पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. वह काफी नाराज दिखे. उन्होंने पुल निर्माण से लेकर सड़कों की रिपेयरिंग में हो रही लापरवाही और खराब गुणवत्ता पर नाराजगी जताई. उन्होंने अफसरों की जमकर क्लास ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि सड़क चौड़ीकरण निर्माण के दौरान यदि सड़क के बीच में कोई मंदिर या मजार आता है तो उसे तत्काल वहां से शिफ्ट किया जाए.

यह बोले मंत्री जितिन प्रसाद.

उन्होंने फुलवरिया फोरलेन मार्ग को शीघ्र पूर्ण कराए जाने पर विशेष जोर दिया. लोक निर्माण विभाग द्वारा रविंद्रपुरी में लगभग 3 फीट ऊंचाई में बनाए जा रहे सड़क के मानक पर उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल एवं विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसके औचित्य पर सवाल उठाये गए. इस पर मंत्री जितिन कुमार ने निर्माण कार्य रोकते हुए मौके से निर्माण सामग्री हटाकर सड़क साफ कराए जाने के निर्देश दिए.

लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि वाराणसी जनपद प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है. यहां जो भी निर्माण कार्य हो, वह गुणवत्तापूर्ण हो. किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित एवं अपूर्ण परियोजना का कार्य दिसंबर तक पूर्ण हो जाना चाहिए. उन्होंने विभागीय अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि कहा कि विभाग द्वारा बनाई जाने वाली सड़कों की सूची जनपद के जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं. इससे वह जनसुनवाई के समय सरकार की उपलब्धियों की जानकारी आम जनमानस को भी उपलब्ध करा सकें.

उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नवनिर्मित सड़कों की गुणवत्ता में यदि कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित अभियंता एवं ठेकेदारो के विरुद्ध प्रत्येक दशा में कड़ी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने राजकीय निर्माण निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के लक्षित कार्यों को दिसंबर माह तक पूर्ण कराए जाने पर जोर दिया.

मंत्री जितिन प्रसाद ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों से संबंधित विभागीय अधिकारी क्षेत्र में जाकर सड़कों के निर्माण कार्य के प्रगति एवं गुणवत्ता का निरीक्षण करें. ठीक काम न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि लक्षित सेतु के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. सड़कों के निर्माण कार्य एवं उनके रखरखाव संबंधी प्रगति की समीक्षा बैठक प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में अनिवार्य रूप से कराई जाए. बैठक में सड़कों पर अतिक्रमण एवं ब्लैक स्पॉट तथा अन्य आवश्यक बिंदुओं पर भी चर्चा की जाए.

लहरतारा-फुलवरिया फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य से संबंधित अधिकारियों को कहा कि भूमि अधिग्रहण के मामले दो से तीन दिन में निपटाएं. इस दौरान आ रही समस्याओं को बताएं, उसका समाधान होगा. उन्होंने लहरतारा-फुलवरिया फोरलेन मार्ग को हर हाल में दो महीनों के अंदर चालू कराए जाने के निर्देश दिए.

उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान मार्ग में आ रहे मंदिर, मजार को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए. साथ ही सड़क निर्माण के दौरान चिन्हित पेड़ों पीडब्ल्यूडी और वन विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर उसे काटने के कार्य में तेजी लाएं.

ये भी पढ़ेंः अरे! ये राशन का चावल मिलावटी नहीं सेहत के खजाने से भरपूर है, जान लीजिए खूबियां

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में है. बुधवार शाम वाराणसी पहुंचे जितिन प्रसाद ने स्थलीय निरीक्षण करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया था. गुरुवार को पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. वह काफी नाराज दिखे. उन्होंने पुल निर्माण से लेकर सड़कों की रिपेयरिंग में हो रही लापरवाही और खराब गुणवत्ता पर नाराजगी जताई. उन्होंने अफसरों की जमकर क्लास ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि सड़क चौड़ीकरण निर्माण के दौरान यदि सड़क के बीच में कोई मंदिर या मजार आता है तो उसे तत्काल वहां से शिफ्ट किया जाए.

यह बोले मंत्री जितिन प्रसाद.

उन्होंने फुलवरिया फोरलेन मार्ग को शीघ्र पूर्ण कराए जाने पर विशेष जोर दिया. लोक निर्माण विभाग द्वारा रविंद्रपुरी में लगभग 3 फीट ऊंचाई में बनाए जा रहे सड़क के मानक पर उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल एवं विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसके औचित्य पर सवाल उठाये गए. इस पर मंत्री जितिन कुमार ने निर्माण कार्य रोकते हुए मौके से निर्माण सामग्री हटाकर सड़क साफ कराए जाने के निर्देश दिए.

लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि वाराणसी जनपद प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है. यहां जो भी निर्माण कार्य हो, वह गुणवत्तापूर्ण हो. किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित एवं अपूर्ण परियोजना का कार्य दिसंबर तक पूर्ण हो जाना चाहिए. उन्होंने विभागीय अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि कहा कि विभाग द्वारा बनाई जाने वाली सड़कों की सूची जनपद के जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं. इससे वह जनसुनवाई के समय सरकार की उपलब्धियों की जानकारी आम जनमानस को भी उपलब्ध करा सकें.

उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नवनिर्मित सड़कों की गुणवत्ता में यदि कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित अभियंता एवं ठेकेदारो के विरुद्ध प्रत्येक दशा में कड़ी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने राजकीय निर्माण निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के लक्षित कार्यों को दिसंबर माह तक पूर्ण कराए जाने पर जोर दिया.

मंत्री जितिन प्रसाद ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों से संबंधित विभागीय अधिकारी क्षेत्र में जाकर सड़कों के निर्माण कार्य के प्रगति एवं गुणवत्ता का निरीक्षण करें. ठीक काम न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि लक्षित सेतु के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. सड़कों के निर्माण कार्य एवं उनके रखरखाव संबंधी प्रगति की समीक्षा बैठक प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में अनिवार्य रूप से कराई जाए. बैठक में सड़कों पर अतिक्रमण एवं ब्लैक स्पॉट तथा अन्य आवश्यक बिंदुओं पर भी चर्चा की जाए.

लहरतारा-फुलवरिया फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य से संबंधित अधिकारियों को कहा कि भूमि अधिग्रहण के मामले दो से तीन दिन में निपटाएं. इस दौरान आ रही समस्याओं को बताएं, उसका समाधान होगा. उन्होंने लहरतारा-फुलवरिया फोरलेन मार्ग को हर हाल में दो महीनों के अंदर चालू कराए जाने के निर्देश दिए.

उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान मार्ग में आ रहे मंदिर, मजार को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए. साथ ही सड़क निर्माण के दौरान चिन्हित पेड़ों पीडब्ल्यूडी और वन विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर उसे काटने के कार्य में तेजी लाएं.

ये भी पढ़ेंः अरे! ये राशन का चावल मिलावटी नहीं सेहत के खजाने से भरपूर है, जान लीजिए खूबियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.