ETV Bharat / state

सब्जियों के बढ़ते दाम के विरोध में सुबह-ए-बनारस ने किया प्रदर्शन

वाराणसी में सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस के बैनर तले लोगों ने सब्जियों की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने हाथों प्याज, टमाटर, आलू और लहसुन लेकर प्रदर्शन किया.

etv bharat
महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन.
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 1:46 PM IST

वाराणसी: प्याज, आलू, लहसुन, टमाटर समेत हरी सब्जियों के दामों में हो रही बेतहासा वृद्धि के विरोध में सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस ने विरोध प्रदर्शन किया. संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में लोगों ने हाथों में प्याज, टमाटर, आलू और लहसुन लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विशेश्वरगंज मंडी में जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर मुकेश जायसवाल ने कहा कि इन दिनों महंगाई की आग में पूरा देश झुलस रहा है. प्याज, टमाटर, आलू समेत सभी सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं. कोरोना काल में एक तरफ जहां लोगों की माली हालत खराब हो गई, वहीं दूसरी तरफ सब्जियों के दाम उनकी परेशानी और बढ़ा रहे हैं.

पेट्रोल के बराबर प्याज की कीमत

मुकेश जायसवाल ने कहा कि प्याज की कीमत पेट्रोल के बराबर पहुंच गई है. यह हालत तब है, जबकि अभी नवरात्रि है और नवरात्रि में अधिकांश लोग प्याज नहीं खाते हैं. प्याज के साथ ही साथ आलू, टमाटर, लहसुन एवं हरी सब्जियां के दामों में भी काफी वृद्धि हुई है. फिलहाल इस समय प्याज 70 रुपया, टमाटर का दाम 50, आलू का दाम 40, लहसुन का दाम रुपया 120 प्रति किलो तक बिक रहा है. जिसके कारण आम आदमी के थाली से खाने-पीने की आवश्यक वस्तु दूर होती जा रही है.

वाराणसी: प्याज, आलू, लहसुन, टमाटर समेत हरी सब्जियों के दामों में हो रही बेतहासा वृद्धि के विरोध में सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस ने विरोध प्रदर्शन किया. संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में लोगों ने हाथों में प्याज, टमाटर, आलू और लहसुन लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विशेश्वरगंज मंडी में जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर मुकेश जायसवाल ने कहा कि इन दिनों महंगाई की आग में पूरा देश झुलस रहा है. प्याज, टमाटर, आलू समेत सभी सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं. कोरोना काल में एक तरफ जहां लोगों की माली हालत खराब हो गई, वहीं दूसरी तरफ सब्जियों के दाम उनकी परेशानी और बढ़ा रहे हैं.

पेट्रोल के बराबर प्याज की कीमत

मुकेश जायसवाल ने कहा कि प्याज की कीमत पेट्रोल के बराबर पहुंच गई है. यह हालत तब है, जबकि अभी नवरात्रि है और नवरात्रि में अधिकांश लोग प्याज नहीं खाते हैं. प्याज के साथ ही साथ आलू, टमाटर, लहसुन एवं हरी सब्जियां के दामों में भी काफी वृद्धि हुई है. फिलहाल इस समय प्याज 70 रुपया, टमाटर का दाम 50, आलू का दाम 40, लहसुन का दाम रुपया 120 प्रति किलो तक बिक रहा है. जिसके कारण आम आदमी के थाली से खाने-पीने की आवश्यक वस्तु दूर होती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.