ETV Bharat / state

वाराणसी में ऑनलाइन बिजनेस का बहिष्कार, खुदरा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन - Boycott of online business in Varanasi

वाराणसी में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने ऑनलाइन बिजनेस के खिलाफ प्रदर्शन (Protest against online business in Varanasi) किया.

Etv Bharat
Etv Bharat वाराणसी में ऑनलाइन बिजनेस के खिलाफ प्रदर्शन Protest against online business in Varanasi उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल Uttar Pradesh Udyog Vyapar Pratinidhi Mandal वाराणसी में ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार Boycott of online business in Varanasi वाराणसी में ऑनलाइन बिजनेस का बहिष्कार
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 10:18 AM IST

वाराणसी: वाराणसी में ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार करने की गुहार के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (कंछल गुट) के मंडलीय अध्यक्ष विजय कपूर, मंडलीय महासचिव मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में आगामी पर्व दीपावली को देखते हुए छोटे-मझोले दुकानों में रौनक लौटाने हेतु व मंदी का मार झेल रहे छोटे- मझोले व्यापारियों के हित में उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता लाने के लिए आज मैदागिन चौराहे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

वहीं इस संबंध में मंडलीय महासचिव मुकेश जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में छोटे व्यापारियों को ऑनलाइन ट्रेडिंग ने कुचल कर रख दिया है. इंटरनेट के इस युग में सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है. बैंकिंग से लेकर मार्केटिंग तक सब कुछ एक छोटे से स्मार्टफोन में सिमट कर रह गया है. इसका सबसे बड़ा दुष्परिणाम यह हुआ कि सोशल मीडिया पर तो लोग एक दूसरे से हजारों की संख्या में जुड़े हैं, लेकिन घर मोहल्ले में एकदम अकेले हो गए हैं.

स्थानीय बाजार को भी इसका नुकसान हुआ है. पहले बाजार जाकर वह भी पूरे परिवार के साथ खरीदारी करना एक अलग ही आनंद देता था. मगर अब ऑनलाइन शॉपिंग अथवा ऑनलाइन पेमेंट ने ग्राहकों को घर में ही रहने को प्रेरित किया है. वहीं उन्होंने कहा कि नतीजन छोटे दुकानदारों का जीवन-यापन मुश्किल हो गया है. इन दुकानों में काम करने वाले लोग आहिस्ता-आहिस्ता बेरोजगार होते जा रहे हैं. ई-कॉमर्स का जाल हर तरफ फैल गया है. महानगर या बड़े शहर ही नहीं गांवों में भी अब सामान की ऑनलाइन डिलीवरी होने लगी है.

इससे स्थानीय दुकानदार को भारी चुनौती मिल रही है. एक दिक्कत यह भी है कि ऑनलाइन कंपनियां हर खास अवसर पर सेल लाती रहती है. इसमें औने-पौने दाम पर भी सामान बेचना शुरू कर देती है. स्थानीय दुकानदारों के लिए इस रणनीति की तोड़ निकालना मुश्किल है. वह छोटे व्यापारी एवं छोटे पूंजी के मालिक होते है चाहकर भी वे अपने सामान औने-पौने दाम पर नहीं बेच सकते हैं. इनके पास अपने उत्पादों की मार्केटिंग करने या शोरूम खोलने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं होती है. वहीं मंडलीय महासचिव मुकेश जायसवाल ऐसे में वे स्पर्धा में पिछड़ने लगते हैं.

यह बड़ी मछलियों द्वारा छोटी मछलियों को निगलने जैसा ही है. ई-कॉमर्स स्थानीय बाजार को पूरी तरह से निगल रहा है. सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. दीपावली एक महान पर्व होता है. इसमें हर घर से लोग खरीद फरोख्त करते हैं. ऐसे में हम शपथ लें कि हम दीपावली के पावन पर्व पर पूरी तरह से ऑनलाइन ट्रेडिंग का बहिष्कार (Boycott of online business in Varanasi) करते हुए, छोटे-मझोले व्यापारियों के प्रतिष्ठानों से क्रय और विक्रय करने के साथ उनके डूबते हुए व्यापार को बचाने हेतु आवश्यक कदम उठाएंगे, जिससे उनके परिवार में भी उत्साह का माहौल प्रज्वलित हों. वहीं इस कार्यक्रम में विजय कपूर,मुकेश जायसवाल, राजन सोनी, नीचीबाग बुलानाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्त, सुमित सरार्फ, संजय जोशी, डॉ मनोज यादव,श्याम दास गुजराती, पप्पू गुजराती सहित कई लोग शामिल रहे.
ये भी पढ़ें- Kushagra Murder Case में बड़ा खुलासा, सट्टे में रुपए हारने के बाद प्रभात ने बनाई थी अपहरण की योजना

वाराणसी: वाराणसी में ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार करने की गुहार के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (कंछल गुट) के मंडलीय अध्यक्ष विजय कपूर, मंडलीय महासचिव मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में आगामी पर्व दीपावली को देखते हुए छोटे-मझोले दुकानों में रौनक लौटाने हेतु व मंदी का मार झेल रहे छोटे- मझोले व्यापारियों के हित में उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता लाने के लिए आज मैदागिन चौराहे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

वहीं इस संबंध में मंडलीय महासचिव मुकेश जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में छोटे व्यापारियों को ऑनलाइन ट्रेडिंग ने कुचल कर रख दिया है. इंटरनेट के इस युग में सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है. बैंकिंग से लेकर मार्केटिंग तक सब कुछ एक छोटे से स्मार्टफोन में सिमट कर रह गया है. इसका सबसे बड़ा दुष्परिणाम यह हुआ कि सोशल मीडिया पर तो लोग एक दूसरे से हजारों की संख्या में जुड़े हैं, लेकिन घर मोहल्ले में एकदम अकेले हो गए हैं.

स्थानीय बाजार को भी इसका नुकसान हुआ है. पहले बाजार जाकर वह भी पूरे परिवार के साथ खरीदारी करना एक अलग ही आनंद देता था. मगर अब ऑनलाइन शॉपिंग अथवा ऑनलाइन पेमेंट ने ग्राहकों को घर में ही रहने को प्रेरित किया है. वहीं उन्होंने कहा कि नतीजन छोटे दुकानदारों का जीवन-यापन मुश्किल हो गया है. इन दुकानों में काम करने वाले लोग आहिस्ता-आहिस्ता बेरोजगार होते जा रहे हैं. ई-कॉमर्स का जाल हर तरफ फैल गया है. महानगर या बड़े शहर ही नहीं गांवों में भी अब सामान की ऑनलाइन डिलीवरी होने लगी है.

इससे स्थानीय दुकानदार को भारी चुनौती मिल रही है. एक दिक्कत यह भी है कि ऑनलाइन कंपनियां हर खास अवसर पर सेल लाती रहती है. इसमें औने-पौने दाम पर भी सामान बेचना शुरू कर देती है. स्थानीय दुकानदारों के लिए इस रणनीति की तोड़ निकालना मुश्किल है. वह छोटे व्यापारी एवं छोटे पूंजी के मालिक होते है चाहकर भी वे अपने सामान औने-पौने दाम पर नहीं बेच सकते हैं. इनके पास अपने उत्पादों की मार्केटिंग करने या शोरूम खोलने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं होती है. वहीं मंडलीय महासचिव मुकेश जायसवाल ऐसे में वे स्पर्धा में पिछड़ने लगते हैं.

यह बड़ी मछलियों द्वारा छोटी मछलियों को निगलने जैसा ही है. ई-कॉमर्स स्थानीय बाजार को पूरी तरह से निगल रहा है. सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. दीपावली एक महान पर्व होता है. इसमें हर घर से लोग खरीद फरोख्त करते हैं. ऐसे में हम शपथ लें कि हम दीपावली के पावन पर्व पर पूरी तरह से ऑनलाइन ट्रेडिंग का बहिष्कार (Boycott of online business in Varanasi) करते हुए, छोटे-मझोले व्यापारियों के प्रतिष्ठानों से क्रय और विक्रय करने के साथ उनके डूबते हुए व्यापार को बचाने हेतु आवश्यक कदम उठाएंगे, जिससे उनके परिवार में भी उत्साह का माहौल प्रज्वलित हों. वहीं इस कार्यक्रम में विजय कपूर,मुकेश जायसवाल, राजन सोनी, नीचीबाग बुलानाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्त, सुमित सरार्फ, संजय जोशी, डॉ मनोज यादव,श्याम दास गुजराती, पप्पू गुजराती सहित कई लोग शामिल रहे.
ये भी पढ़ें- Kushagra Murder Case में बड़ा खुलासा, सट्टे में रुपए हारने के बाद प्रभात ने बनाई थी अपहरण की योजना

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.