वाराणसी: प्रियंका गांधी वाड्रा के 28 फरवरी को वाराणसी दौरे की कवायद तेज हो गई है. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. एक ओर जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में जुटे हैं, वही शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में कांग्रेसी पूरी तरह से लग गए हैं.
कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता, एनएसयूआई और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर खासा उत्साहित हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम के खिलाफ कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले अजय राय का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा अगर वाराणसी आती हैं तो कांग्रेस दोगुने उत्साह से उनके कार्यक्रम को सफल बनाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा उन शहीदों के घर भी जाएंगी जिन्होंने देश की रक्षा में अपनी जान न्योछावर कर दिया.
बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद प्रियंका गांधी ने पत्रकारों से कहा था कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि देश को एकजुट होकर इस आतंकवाद से निपटना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद को देश में लाने की कोशिश करने वाले को भी करारा जवाब देना चाहिए.