वाराणसीः सेवापुरी हंडिया से वाराणसी के राजातालाब के बीच मुख्य बाजारों में अक्सर भीषण जाम लग जाता है. अब यहां के राहगीरों को इस जाम से राहत मिलने वाली है। यहां लंबे समय से प्रस्तावित सिक्स लेन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस हाईवे की सौगात पूर्वांचल की जनता को देंगे. इस दौरान दे 5 हजार लोगों से संवाद करेंगे और वाराणसी में देव दीपावली के पर्व में भी शामिल होंगे।
72 किमी का सफर होगा आसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह काशी के लोगों बड़ी सौगात देने साथ ही जनता को संबोधित भी करेंगे। हंडिया से वाराणसी के बीच लगने वाले भीषण जाम के कारण लोग रेंग-रेंग कर अपनी मंजिल तक पहुंचते थे. इस सिक्स लेन के निर्माण के बाद अब 72 किमी का ये सफर लोग बहुत आसानी से कर सकेंगे.
पहले लगते थे साढ़े तीन घंटे
वाराणसी के राजातालाब से हंडिया तक पहुंचने में पहले तीन से साढ़े तीन घंटे लग जाते थे. अब यही सफर सवा घंटे के आसपास में पूरा हो जाएगा. इस हाईवे से हंडिया, बरौत, भीटी, गोपीगंज और मिर्जामुराद के लोगों को फायदा मिलेगा. इसके बनने से जाम की समस्या तो दूर होगी ही, साथ ही स्थानीय लोगों और मवेशियों के साथ होने वालीं दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
2,447 करोड़ रुपये है लागत
हंडिया से राजातालाब तक 72 किमी में छह लेन निर्माण की प्रक्रिया 2012 से चल रही थी। किन्हीं कारणों से टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 जून 2017 को जीआर इंफ्रा से इस कार्य के लिए करार हुआ था। यह हाईवे 2,447 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यह मार्ग 6 लेन का है और इसमें 10 वाहन अंडरपास, 12 पैदल अंडरपास हैं।