वाराणसी: देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते जिले वालों के लिए प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय ने ईमेल और वाट्सएप नम्बर जारी किया है. जिससे बनारस की जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो. सभी लोग दैनिक जीवन से सबंधित किसी भी समस्या के निदान के लिये वाराणसी संसदीय कार्यालय के ईमेल mpofficevns@gmail.com या वाट्सएप नंबर 9415914000 पर ऑनलाइन अपनी समस्या भेज सकते हैं.
प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक के अनुसार लॉकडाउन के दौरान ऐसा देखने में आ रहा है कि लोगों को दैनिक दिनचर्या से जुड़ी कुछ न कुछ समस्याएं सामने आ रही हैं. जिसे देखते हुए हेल्पलाइन शुरू की गई है.
शिवशरण पाठक के अनुसार प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर वाराणसी की जनता लॉकडाउन का पूरा समर्थन कर रही है. इसके साथ ही सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों को समझा भी रही है. इसी कारण वाराणसी में लॉकडाउन के अच्छे परिणाम भी दिखने लगे हैं.
केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देश पर वाराणसी जिला और पुलिस प्रशासन भी जनता की मदद के लिये पूरी तरह से तैयार है. बस लोगों को ऐसे ही संयम और धैर्य के साथ 21 दिनों तक नियमों का पालन करना है. जिससे कोरोना जैसी महामारी से छुटकारा मिल सके.