वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिन पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ता धूमधाम के साथ मना रहे हैं. उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक अलग ही उत्साह बीजेपी कार्यकर्ताओं में दिख रहा है. सुबह होने के साथ ही अलग-अलग तरह के आयोजन शहर के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे हैं. इस क्रम में वाराणसी के अहिल्याबाई घाट पर मां गंगा के अभिषेक के साथ पुणे चुनरी अर्पित कर प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की गई.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर मां गंगा का दूध से रुद्राभिषेक
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. नीलकंठ तिवारी के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अहिल्याबाई घाट पर मां गंगा का भव्य केसर युक्त दूध से रुद्राभिषेक किया. इसके बाद मां को लाल चुनरी भी अर्पित की गई. बाकायदा कई लोगों की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का यह पूजा अनुष्ठान संपन्न हुआ.
इस मौके पर मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी की जनता के हृदय में प्रधानमंत्री मोदी विराजमान हैं. हर कोई अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना के लिए आज ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है. इस क्रम में मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर उन्हें चुनरी चढ़ाते हुए हम सभी ने प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना कर उन्हें शक्ति प्रदान करने का आशीर्वाद मांगा है. ताकि वह देश की सेवा निरंतर करते रहें.
हनुमान मंदिर में 70 किलो का भव्य लड्डू गया चढ़ाया
वाराणसी के भोजूबीर स्थित कॉलोनी में हनुमान मंदिर में प्रधानमंत्री के 70 में जन्मदिन के मौके पर 70 किलो का भव्य लड्डू प्रसाद स्वरूप चढ़ाया गया है. यहां प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना के लिए दो दिवसीय विशेष अनुष्ठान भी चल रहा है.