वाराणसी: जनपद में शनिवार को वाराणसी, प्रयागराज नोएडा में केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्राइमरी टीचर की भर्ती परीक्षा (प्रथम पाली) ऑन लाइन हो रही थी. इस दौरान यूपी एसटीएफ की वाराणसी, प्रयागराज और नोएडा की टीम ने हैकिंग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 21 आरोपियों को लैपटॉप, सीपीयू, मोबाइल फोन आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस गैंग का सरगना हरियाणा के पलवल जनपद का रहने वाला है.
एसटीएफ वाराणसी ईकाई के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की शिक्षक भर्ती परीक्षा में हैकिंग के माध्यम से पेपर सॉल्व कराया जा रहा है. सूचना के आधार पर एसटीएफ की वाराणसी, प्रयागराज और नोएडा की टीम ने जांच शुरू कर दी. जहां पूरी प्लानिंग के साथ कुछ परीक्षार्थियों को आवंटित कंप्यूटर कोड को लोकल एरिया नेटवर्क और प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से जनपद पलवल हरियाणा में बैठे हुए सरगना ने जोड़ रखा था. ये हैकर रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन के माध्यम से प्रयागराज में बैठे सॉल्चरों तक नकल करा रहे थे. एसटीएफ की टीम ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 17 लैपटॉप, 13 सीपीयू, 24 मोबाइल, तीन इंटरनेट राउटर, एक प्रिंटर और 5 प्रिंटेड एडमिट कार्ड बरामद किए गए. गिरफ्तार किए गए सॉल्वर गैंग में 14 वाराणसी, 6 प्रयागराज और वहीं, सरगना हरियाणा राज्य के पलवल का रहने वाला है. जिसका नाम चितरंजन शर्मा है.
एसटीएफ ने वाराणसी में सुजीत कुमार, प्रशान्त वर्मा, दीपक कुमार, संतोष पटेल, दीपक सिंह, सुधाशु शेखर सिंह, जयचन्द सिंह, इन्द्रेश यादव, दिप्ती सिंह, प्रतिभा सिंह, भुवनेश कुमार, ओंमकार सिंह, अखिलेश कुमार यादव, संजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है. जबकि प्रयागराज से रोहित गुप्ता, चन्द्रेश कुमार, गजेन्द्र मौर्या, दिग्विजय यादव, बलदाऊ वर्मा, संजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया है.