वाराणसी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति का यह दौरा निजी होने के साथ ही सोनभद्र और मिर्जापुर में कई कार्यक्रमों के लिए आयोजित किया गया है. राष्ट्रपति आज शाम लगभग 4:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का विशेष विमान आने के बाद यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे और फिर यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए राष्ट्रपति सीधे बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप पहुंचेंगे, जहां पर वह रात्रि विश्राम करने वाले हैं. पहला ऐसा मौका होने जा रहा है जब राष्ट्रपति अपने पूरे परिवार के साथ वाराणसी पहुंच रहे हैं. वहीं वह शाम को होने वाली नियमित गंगा आरती में भी शामिल होंगे.
आज शाम बनारस पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, छावनी में तब्दील शहर - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं, जहां वह काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे, जिसके बाद वह गंगा आरती में शामिल होंगे. साथ ही गंगा में क्रूज की सवारी भी करेंगे. उनके इस दौरे को लेकर पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
वाराणसी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति का यह दौरा निजी होने के साथ ही सोनभद्र और मिर्जापुर में कई कार्यक्रमों के लिए आयोजित किया गया है. राष्ट्रपति आज शाम लगभग 4:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का विशेष विमान आने के बाद यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे और फिर यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए राष्ट्रपति सीधे बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप पहुंचेंगे, जहां पर वह रात्रि विश्राम करने वाले हैं. पहला ऐसा मौका होने जा रहा है जब राष्ट्रपति अपने पूरे परिवार के साथ वाराणसी पहुंच रहे हैं. वहीं वह शाम को होने वाली नियमित गंगा आरती में भी शामिल होंगे.