वाराणसीः जिले में एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि अब लग रहा है कि श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य अगले महीने तक शुरू हो जाना चाहिए. यहीं हम सब की कामना है. अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि ऐसा उत्साह लोगों में 1992 के बाद अब दिखाई दिया है. सुनील भराला ने कहा कि हिन्दुओं की भगवान श्रीराम में गहरी आस्था है.
श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा कि श्रम कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में श्रम कल्याण परिषद की पांच कल्याणकारी योजनाएं काम कर रही हैं. उसके अतिरिक्त अभी दो योजनाओं में काफी परिवर्तन किया गया है. श्रमिक के मृतक आश्रित समेत कई बिंदुओं पर बदलाव किया गया है.
मंगलवार को लखनऊ में होने वाली बैठक में उसे अंतिम रूप दिया जाएगा. वहीं भराला ने यह भी कहा कि श्रमिकों का जो मानदेय तय किया गया था, उसमें भी इजाफा करने की बात की जा रही है. यही नहीं कई ऐसे श्रमिक कल्याण के लिए योजनाएं लाई जा रही हैं. इससे श्रमिकों को आने वाले समय में फायदा होगा.
ये भी पढे़ं- आगरा: NSUI पूर्व अध्यक्ष गौरव शर्मा से मुलाकात करेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू