वाराणसीः पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का सौंदर्यीकरण कर हेरिटेज लुक देने की तैयारी तेज हो गई है. मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने शुक्रवार को विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ काशी को चार चांद लगाने की तैयारियां शुरू करने के आदेश दिए. वाराणसी को हेरिटेज लुक देने के साथ ही पर्यटकों, श्रद्धालुओं और व्यापारियों के लिए ईज ऑफ मूवमेंट होगी.
शहर के पॉश इलाके जिनमें मैदागिन-गोदौलिया मार्ग के सौंदर्यीकरण से श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, गोदौलिया-दशाश्वमेध रोड, दशाश्वमेध घाट एक अद्भुत सुंदर हेरिटेज क्षेत्र के रूप में विकसित दिखेगा, जो उभरते और बदलतें काशी में चार चांद लगायेगा.
इस संबंध में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की पहल पर व्यापारियों ने सर्वसम्मति से सड़क सौंदर्यीकरण पर खुशी जाहिर की. काशी के विकास के साथ पर्यटन बढ़ावा देने ईज ऑफ मूवमेंट, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस आदि की दृष्टि से लगातार कार्य सुचारु रूप से चल रहे हैं.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंडलीय कार्यालय सभागार में व्यापारियों के साथ हुई बैठक में सड़क की डिजाइन और मैटेरियल पर सर्वसम्मति से सहमति बनी.