वाराणसी : उत्तर प्रदेश वाराणसी के पिंडरा के करखियांव में 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अमूल के मिल्क प्लांट के शिलान्यास के साथ ही वाराणसी की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा (District Magistrate Kaushal Raj Sharma) ने बताया कि 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम केवल एक ही स्थान पर हैं. एनिमल हस्बैंड्री डिपार्टमेंट (Animal Husbandry Department) भारत सरकार के दो कार्यक्रम हैं.
इसे भी पढेंः 19 नवंबर को पीएम मोदी का झांसी दौरा, स्वागत के लिए बन रहा रम तुल्य की आकृति का स्वागत द्वार
जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे यूपी के लिए राजस्व विभाग के अंतर्गत घरौली डिस्ट्रिब्यूशन का डिजटल कार्यक्रम भी रखा गया है. पिंडरा तहसील के करखियांव नामक जगह पर अमूल का एक बड़ा मिल्क प्लांट है. उसका शिलान्यास होना हैं. इसी के साथ वाराणसी की विभिन्न परियोजनाएं हैं जिनके लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम भी इसमें जोड़ा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप