ETV Bharat / state

बनारस के गली-मोहल्लों का नाम बदलने की तैयारी, पार्षदों से मांगे गये सुझाव

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 8:50 AM IST

Updated : Jun 24, 2023, 2:33 PM IST

यूपी के वाराणसी में जल्द ही कई गली मोहल्लों के नाम में बदलाव हो सकता है. इसके तहत आधा दर्जन मार्ग व मोहल्ले चिन्हित किए गए हैं.

ो

वाराणसी : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद कई जिलों के नाम में परिवर्तन देखने को मिला है, वहीं अब शहर बनारस के तमाम गली मोहल्लों के नाम बदलने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए महापौर अशोक तिवारी की तरफ से पहल करते हुए बनारस की पहचान बनारस के धार्मिक इतिहास और यहां पर मौजूद बड़ी शख्सियतों के नाम पर गली मोहल्लों के नाम करने की तैयारी की जा रही है.


गली मोहल्ले का नाम
गली मोहल्ले का नाम

इस संदर्भ में महापौर अशोक तिवारी का कहना है कि 'बनारस में भारत रत्न से लेकर पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण जैसे बड़े सम्मान पाने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है और बनारस में धार्मिक परंपरा के अनुरूप बहुत सी ऐसी जगह हैं जो अपने आप में सबसे अलग और चर्चित हैं. इसलिए इनके नाम पर ही गलियों और मोहल्लों का नाम करने की तैयारी की जा रही है.'

बनारस के गली मोहल्लों का नाम बदलने की तैयारी
बनारस के गली मोहल्लों का नाम बदलने की तैयारी

महापौर अशोक तिवारी का कहना है कि 'हीरालाल के नाम से सड़क के नामकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूर्व में घोषणा की है. इसलिए विभिन्न विधाओं को एक साथ सम्मान देते हुए विभूतियों के नाम पर ही गली मोहल्लों का नाम करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे आधा दर्जन मार्ग व मोहल्ले चिन्हित किए गए हैं, जिनका नाम परिवर्तन किया जाएगा. इसके लिए पार्षदों के साथ अनौपचारिक बैठक में सहमति ले ली गई है. नगर निगम के अफसरों को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है जिसे आगामी बैठक में रखा जाएगा. महापौर का कहना है कि नामकरण के लिए पार्षदों ने कहा था, जिसके बाद पार्षदों से ही सुझाव मांगे गए हैं.'

यह भी पढ़ें : Vegetable price in UP: तरोई और भिंडी के दाम बढ़े, देखें आज की रेट लिस्ट

यह भी पढ़ें : छाती के आर-पार हुई रॉड, मरीज का केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया

वाराणसी : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद कई जिलों के नाम में परिवर्तन देखने को मिला है, वहीं अब शहर बनारस के तमाम गली मोहल्लों के नाम बदलने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए महापौर अशोक तिवारी की तरफ से पहल करते हुए बनारस की पहचान बनारस के धार्मिक इतिहास और यहां पर मौजूद बड़ी शख्सियतों के नाम पर गली मोहल्लों के नाम करने की तैयारी की जा रही है.


गली मोहल्ले का नाम
गली मोहल्ले का नाम

इस संदर्भ में महापौर अशोक तिवारी का कहना है कि 'बनारस में भारत रत्न से लेकर पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण जैसे बड़े सम्मान पाने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है और बनारस में धार्मिक परंपरा के अनुरूप बहुत सी ऐसी जगह हैं जो अपने आप में सबसे अलग और चर्चित हैं. इसलिए इनके नाम पर ही गलियों और मोहल्लों का नाम करने की तैयारी की जा रही है.'

बनारस के गली मोहल्लों का नाम बदलने की तैयारी
बनारस के गली मोहल्लों का नाम बदलने की तैयारी

महापौर अशोक तिवारी का कहना है कि 'हीरालाल के नाम से सड़क के नामकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूर्व में घोषणा की है. इसलिए विभिन्न विधाओं को एक साथ सम्मान देते हुए विभूतियों के नाम पर ही गली मोहल्लों का नाम करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे आधा दर्जन मार्ग व मोहल्ले चिन्हित किए गए हैं, जिनका नाम परिवर्तन किया जाएगा. इसके लिए पार्षदों के साथ अनौपचारिक बैठक में सहमति ले ली गई है. नगर निगम के अफसरों को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है जिसे आगामी बैठक में रखा जाएगा. महापौर का कहना है कि नामकरण के लिए पार्षदों ने कहा था, जिसके बाद पार्षदों से ही सुझाव मांगे गए हैं.'

यह भी पढ़ें : Vegetable price in UP: तरोई और भिंडी के दाम बढ़े, देखें आज की रेट लिस्ट

यह भी पढ़ें : छाती के आर-पार हुई रॉड, मरीज का केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया

Last Updated : Jun 24, 2023, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.