ETV Bharat / state

हाई स्पीड इंटरनेट की कवायद शुरू, बिछ रहे ऑप्टिकल फाइबर केबल - Varanasi nagar nigam

वाराणसी शहर के उपभोक्ताओं को इंटरनेट की बेहतरीन सुविधा देने के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की तैयारी पूरी हो गई है. इसके लिए 127 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. इस काम को धरातल पर उतारने के लिए 7-8 महीने का लक्ष्य तय किया गया है.

बिछ रहे ऑप्टिकल फाइबर केबल
बिछ रहे ऑप्टिकल फाइबर केबल
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 3:06 PM IST

वाराणसी: शहर के उपभोक्ताओं को इंटरनेट की बेहतरीन सुविधा देने के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की तैयारी पूरी हो गई है. नगर निगम प्रशासन की ओर से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तेजी से काम चल रहा है. इसके लिए 127 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. इसके तहत उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ मिलेगा.

इतना लगेगा समय
हाई स्पीड इंटरनेट के लिए शहरभर में ऑप्टिकल फाइबर केबल का जाल बिछाने की तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसको धरातल पर उतरने में 7-8 माह का लक्ष्य तय किया गया है. पीएम का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से आम जनता के लिए हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराना आवश्यक है, जिसके लिए नगर निगम की तरफ से पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं.

नगर निगम का प्रयास
शहर को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा देने का मन बना चुके वाराणसी नगर निगम के द्वारा उपभोक्ताओं को ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी प्रदान करने की कवायद जोरों पर है. यही कारण है कि इसके लिए योजना पेश की गई है, जिससे जनता यूटिलिटी बिलों का ऑनलाइन भुगतान कर सकें.

इन जगहों पर मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा
स्मार्ट सिटी के तहत लोगों को बेहतर सेवा देने के साथ-साथ बसों में जीपीएस लगाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही बोट और टैक्सी के साथ आदि सेवाओं को ऑनलाइन सुविधा के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है. शहर भर की निगरानी करने के लिए लगभग 720 लोकेशन पर 3000 सीसीटीवी लगाने की व्यवस्था करने की योजना है.

वाराणसी: शहर के उपभोक्ताओं को इंटरनेट की बेहतरीन सुविधा देने के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की तैयारी पूरी हो गई है. नगर निगम प्रशासन की ओर से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तेजी से काम चल रहा है. इसके लिए 127 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. इसके तहत उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ मिलेगा.

इतना लगेगा समय
हाई स्पीड इंटरनेट के लिए शहरभर में ऑप्टिकल फाइबर केबल का जाल बिछाने की तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसको धरातल पर उतरने में 7-8 माह का लक्ष्य तय किया गया है. पीएम का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से आम जनता के लिए हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराना आवश्यक है, जिसके लिए नगर निगम की तरफ से पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं.

नगर निगम का प्रयास
शहर को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा देने का मन बना चुके वाराणसी नगर निगम के द्वारा उपभोक्ताओं को ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी प्रदान करने की कवायद जोरों पर है. यही कारण है कि इसके लिए योजना पेश की गई है, जिससे जनता यूटिलिटी बिलों का ऑनलाइन भुगतान कर सकें.

इन जगहों पर मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा
स्मार्ट सिटी के तहत लोगों को बेहतर सेवा देने के साथ-साथ बसों में जीपीएस लगाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही बोट और टैक्सी के साथ आदि सेवाओं को ऑनलाइन सुविधा के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है. शहर भर की निगरानी करने के लिए लगभग 720 लोकेशन पर 3000 सीसीटीवी लगाने की व्यवस्था करने की योजना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.