वाराणसी: चार चरणों के चुनाव खत्म हो चुके हैं और 6 मई को पांचवें चरण का चुनाव है. इस चुनाव के बाद सबसे महत्वपूर्ण देश की हॉट सीट कही जाने वाली वाराणसी लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होना है. इस मतदान से पहले 12 मई को छठवें चरण का चुनाव होगा, लेकिन वाराणसी में चुनाव को लेकर तैयारियों अभी से शुरुआत हो चुकी हैं.
काशी में चुनाव को लेकर बनाए जा रहे प्लान:
- चुनावी कर्मचारियों को दी जा रही है ट्रेनिंग.
- शहर में जाम जैसी समस्या से निपटने के लिए बनाया जा रहा प्लान.
- अधिकारियों द्वारा सभी मतदाता स्थलों का किया जा रहा निरीक्षण.
- पोलिंग पार्टियों की समय से रवानगी का रखा जा रहा विशेष ध्यान.
- विधानसभा और मतदाता स्थल के हिसाब से रवाना की जाएंगी पोलिंग पार्टियां.
- अधिकारियों को दी गई जीपीएस सिस्टम से लैस गाड़ियां. चुनाव में नहीं होगी कोई हिलाहवाली.