फर्रुखाबाद: जिले में थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नूरपुर जसमई में बीती रात सीसीटीवी कैमरे में जंगली जानवर तेंदुए के आकार जैसा बच्चा देखा गया है. इस संबंध में जिला वन अधिकारी प्रत्यूष कटियार ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखा. पंजे के निशान देखने के बाद मुझे इसकी रिपोर्ट भेजी. इसके बाद हमने डब्ल्यू ई ई में जो हमारे एक्सपर्ट हैं, उन्हें CCTV फुटेज और फोटो एवं रिपोर्ट भेजी.
प्रत्यूष कटियार बताया कि अभी हम लोग क्लियर नहीं कर पा रहे हैं, कि आखिर यह कौनसा जानवर है. लेकिन, देखने से लग रहा है, कि वह तेंदुए का बच्चा है. उसकी पूछ भी लंबी है. जो आमतौर पर जंगली जानवरों की नहीं होती है. जांच की पुष्टि होने के बाद हम लोग पूरा सर्वे स्टार्ट करेंगे. जिला वन अधिकारी प्रत्यूष कटियार ने ग्रामीणों से ग्रुप में ही बाहर निकलने की अपील की है. साथ ही किसी को भी अकेले बाहर ना निकलने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें - कानपुर चिड़ियाघर में सर्दी का सितम: बाघ, तेंदुआ और शेर ताप रहे हीटर, गर्मी के लिए खा रहे बादाम और अखरोट - KANPUR ZOO
जिला वन अधिकारी प्रत्यूष कटियार ने ग्रामीणों से अपील की है कि अंधेरे में जाना बहुत जरूरी हो तभी जाएं. अन्यथा अंधेरे में जाने से बचें. शावक को ज्यादा परेशान न करें. क्योंकि तेंदुए के बच्चे की भावना लोगों पर अटैक करने की नहीं होती, अपना बचाव करने की होती है. उन्होंने लोगों से अपील की है, कि लोग उसे ढूंढने के चक्कर में न पड़ें. वन विभाग को सूचित करें. जो बच्चा है, उसे रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम के द्वारा जंगल में छोड़ने का प्रयास करेंगे.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी टीम मौके पर ही मौजूद है. उसका रेस्क्यू करने का पूरा प्रयास कर रही है. तेंदुए के बच्चे की लोकेशन मिलते ही वन विभाग की टीम उसका रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने का प्रयास करेगी.
यह भी पढ़ें - कानपुर IIT में 'मिस्टर इंडिया' बना तेंदुआ; 2 साल से खौफ में प्रोफेसर-स्टूडेंट, वन विभाग के अफसरों की नींद उड़ी - LEOPARD IN IIT KANPUR