ETV Bharat / state

वाराणसी: पेट में पल रही बेटियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए की गई मां गंगा से प्रार्थना

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूक करने का काम किया. इस दौरान आगमन सामाजिक संस्था और गंगोत्री सेवा समिति द्वारा मां गंगा के लिए विशेष पूजन और दीपदान का आयोजन भी किया गया.

वाराणसी में बेटियों के लिए की गई प्रार्थना.
वाराणसी में बेटियों के लिए की गई प्रार्थना.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 6:54 AM IST

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में अलग ही नजारा देखने को मिला. गंगा आरती में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने न सिर्फ पेट में मारी गई अजन्मी बेटियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, बल्कि गर्भ में पल रही बेटियों के उत्तम स्वास्थ्य और सकुशल इस धरा पर आगमन के लिए मां गंगा की प्रार्थना भी की.

दीपदान किया गया
अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनमानस को कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूक करने का काम किया. इस दौरान आगमन सामाजिक संस्था और गंगोत्री सेवा समिति द्वारा मां गंगा के लिए विशेष पूजन और दीपदान का आयोजन भी किया गया. संस्था के सदस्यों ने गंगा पूजन करने के बाद 101 दीपदान कर गर्भ में पल रही बेटियों की सलामती की दुआ की. इस दौरान गंगा आरती में आए श्रद्धालुओं को बैनर, पोस्टर और पंपलेट के जरिये जागरूक भी किया गया.

संस्थान के सचिव संतोष ओझा ने बताया कि जिस तरह से लगातार लिंग परीक्षण कर बेटियों की गर्भ में हत्या की जा रही है वह निंदनीय है. बेटियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ सकुशल वो इस धरा पर आए इसके लिए आज मां गंगा से कामना की गई है.

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में अलग ही नजारा देखने को मिला. गंगा आरती में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने न सिर्फ पेट में मारी गई अजन्मी बेटियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, बल्कि गर्भ में पल रही बेटियों के उत्तम स्वास्थ्य और सकुशल इस धरा पर आगमन के लिए मां गंगा की प्रार्थना भी की.

दीपदान किया गया
अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनमानस को कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूक करने का काम किया. इस दौरान आगमन सामाजिक संस्था और गंगोत्री सेवा समिति द्वारा मां गंगा के लिए विशेष पूजन और दीपदान का आयोजन भी किया गया. संस्था के सदस्यों ने गंगा पूजन करने के बाद 101 दीपदान कर गर्भ में पल रही बेटियों की सलामती की दुआ की. इस दौरान गंगा आरती में आए श्रद्धालुओं को बैनर, पोस्टर और पंपलेट के जरिये जागरूक भी किया गया.

संस्थान के सचिव संतोष ओझा ने बताया कि जिस तरह से लगातार लिंग परीक्षण कर बेटियों की गर्भ में हत्या की जा रही है वह निंदनीय है. बेटियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ सकुशल वो इस धरा पर आए इसके लिए आज मां गंगा से कामना की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.