ETV Bharat / state

राम मंदिर नहीं तो हिंदू का वोट नहीं : प्रवीण तोगड़िया

author img

By

Published : Mar 7, 2019, 5:15 AM IST

हिंदू फायर ब्रांड नेता डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया देर रात वाराणसी पहुंचे. सुमेरू पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती से औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे प्रवीण तोगड़िया आज बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे.

स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती से औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे प्रवीण तोगड़िया

वाराणसी : डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया सुमेरू पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती से औपचारिक मुलाकात करने वाराणसी पहुंचे. नरेंद्र आनंद के साथ काफी देर तक बंद कमरे में प्रवीण तोगड़िया ने बात की. फिर कमरे से निकले और सीधे बाहर चले गए उन दोनों के बीच में क्या बात हुई इस बात को बताने से प्रवीण तोगड़िया और नरेंद्रानंद ने मना कर दिया.

स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती से औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे प्रवीण तोगड़िया


ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राम मंदिर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्था की बात है. पर बात मध्यस्ता कीनहीं बात राम मंदिर की है और भाजपा ने वादा किया था संसद में कानून से मंदिर बनेगा, इसीलिए तुरंत राम मंदिर का अध्यादेश लाओ और राम मंदिर बनवाना शुरू करो. राम के साथ वादाखिलाफी मत करो. राम मंदिर नहीं तो वोट नहीं.


संत कबीरनगर के सांसद और विधायक जिस तरह आपस में लड़ते दिखे इस सवाल परअंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा यह सब देश दुख के साथ देख रहा है. जिस तरह लगातार विपक्ष सरकार से आंकड़े मांग रहा है इस सवाल पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अरे भाई एयर फोर्स जिन्होंने बम गिराए उनका चीफ कितना मारा उसका आंकड़ा नहीं दे रहा है. तो आंकड़ा देने वाले क्या सेना के चीफ को झूठ साबित करने में लगे हैं. आंकड़ा देने का ये स्पर्धा क्यों चली.

undefined

वाराणसी : डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया सुमेरू पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती से औपचारिक मुलाकात करने वाराणसी पहुंचे. नरेंद्र आनंद के साथ काफी देर तक बंद कमरे में प्रवीण तोगड़िया ने बात की. फिर कमरे से निकले और सीधे बाहर चले गए उन दोनों के बीच में क्या बात हुई इस बात को बताने से प्रवीण तोगड़िया और नरेंद्रानंद ने मना कर दिया.

स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती से औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे प्रवीण तोगड़िया


ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राम मंदिर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्था की बात है. पर बात मध्यस्ता कीनहीं बात राम मंदिर की है और भाजपा ने वादा किया था संसद में कानून से मंदिर बनेगा, इसीलिए तुरंत राम मंदिर का अध्यादेश लाओ और राम मंदिर बनवाना शुरू करो. राम के साथ वादाखिलाफी मत करो. राम मंदिर नहीं तो वोट नहीं.


संत कबीरनगर के सांसद और विधायक जिस तरह आपस में लड़ते दिखे इस सवाल परअंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा यह सब देश दुख के साथ देख रहा है. जिस तरह लगातार विपक्ष सरकार से आंकड़े मांग रहा है इस सवाल पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अरे भाई एयर फोर्स जिन्होंने बम गिराए उनका चीफ कितना मारा उसका आंकड़ा नहीं दे रहा है. तो आंकड़ा देने वाले क्या सेना के चीफ को झूठ साबित करने में लगे हैं. आंकड़ा देने का ये स्पर्धा क्यों चली.

undefined
Intro:हिंदू फायर ब्रांड नेता डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया देर रात वाराणसी पहुंचे। सुमेरू पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती से औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे प्रवीण तोगड़िया कल करेंगे बाबा विश्वनाथ का दर्शन। नरेंद्र आनंद के साथ काफी देर तक बंद कमरे में प्रवीण तोगड़िया ने बात किया। फिर कमरे से निकले और सीधे बाहर चले गए उन दोनों के बीच में क्या बात हुई इस बात को बताने से प्रवीण तोगड़िया और नरेंद्रानंद ने मना कर दिया।


Body:ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राम मंदिर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात पर कहा आज सुप्रीम कोर्ट मध्यस्था की बात हुई बात मध्यस्ता कि नहीं बात राम मंदिर की और भाजपा ने वादा किया था संसद में कानून से मंदिर बने। इसीलिए तुरंत राम मंदिर का अध्यादेश लाओ और राम मंदिर बनवाना शुरू करो राम के साथ वादाखिलाफी मत करो राम मंदिर नहीं तो वोट नहीं यह हिंदुओं का आज मन बना लिया है।




Conclusion:संत कबीर नगर के सांसद और विधायक जिस तरह आपस में लड़ते दिखे इस सवाल पर एएचपी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा देश दुख के साथ देख रहा है।

महुआ मुक्ति जिस तरह लगातार भड़काऊ भाषण दे रही है इस सवाल पर कहा मेरा कहना है कि बालाकोट के बाद क्या सैनिकों का मरना बंद हुआ इस घटना के बाद भी दो सैनिक मेजर मारे गए आतंकवादी हमले चालू हैं एक भी सैनिक नहीं मरेगा यह पक्का कर संकेत हो आतंकवादी हमला रोक सकते हो और नहीं रुकता है तो पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा दो बाला कोर्ट में क्या किया यह किसका है पर एक भी सैनिक ना मरे और आतंकवादी हमला 9 हो इतना भी महत्व का है।

जिस तरह लगातार विपक्ष सरकार से आंकड़े मांग रहा है इस सवाल पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा अरे भाई एयर फोर्स जिन्होंने बम गिराए उनका चीफ कितना मारा उसका आंकड़ा नहीं दे रहा है तो आंकड़ा देने वाले क्या सेना के चीफ को झूठ साबित करने में लगे हैं आंकड़ा देने का इस स्पर्धा क्यों चली।

अपने इस जवाब के साथ थी एक बार फिर उन्होंने केंद्र सरकार पर ही सवाल उठा दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.