वाराणसी : विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जहां बड़ी पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए पुरजोर मेहनत कर रही है. वहीं छोटी पार्टियां भी अपना शक्ति प्रदर्शन करने में जुटी हुई हैं. इसी के तहत रविवार को रोहनिया विधानसभा अंतर्गत जगतपुर पीजी कॉलेज के खेल मैदान में प्रगतिशील मानव समाजवादी पार्टी ने विशाल आरक्षण और सत्ता प्राप्त करो संकल्प महारैली और जनसभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रगतिशील मानव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद्र बिंद शामिल हुए. प्रेमचंद बिंद ने कहा कि छोटी पार्टियां विधानसभा चुनाव 2022 में सत्ता बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगी.
इस रैली के माध्यम से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आने वाले विधानसभा के चुनाव के तैयारियों एवं सरकार बनाने में मुख्य भूमिका निभाने की बात कही. प्रेमचंद बिंद ने कहा कि किसी न किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे. अगर हमारा गठबंधन किसी भी बड़ी पार्टी से नहीं होता है तो हम छोटी पार्टियों का एक महादल बनाकर 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ेः UP विधानसभा चुनाव : सियासी पार्टियों में गठबंधन की होड़, छाेटी पार्टियाें की बढ़ी डिमांड
प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अवसरवादी राजनीति कर रहे हैं. उनका मुख्य मुद्दा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट के अनुसार पिछड़े वर्ग के आरक्षण का बंटवारा. वह समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन बनाने का काम किए हैं. उन्होंने अभी तक कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अति पिछड़ा के साथ विश्वास घात किया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद ने कहा कि प्रगतिशील मानव समाज पार्टी विचारधारा मुद्दों के आधार पर सिद्धांत के आधार पर लड़ाई लड़ने का काम करेगी. अगर हम लोगों की विचारधारा से उन लोगों का मेल खाता है तो ठीक है अगर नहीं खाता है तो हम उनके खिलाफ भी चुनाव लड़ेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप