ETV Bharat / state

वाराणसी रेलवे स्‍टेशन पर चि‍पकाए गये विकास दुबे के पोस्‍टर - विकास दुबे के पोस्टर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रेलवे स्टेशन पर विकास दुबे के पोस्टर चिपकाए गये हैं. बता दें कि विकास दुबे कानपुर एनकाउंटर का मुख्य आरोपी है.

रेलवे स्टेशन पर चिपकाए गए पोस्टर.
रेलवे स्टेशन पर चिपकाए गए पोस्टर.
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 9:55 AM IST

वाराणसी: शहर के रेलवे स्टेशन पर कानपुर के चौबेपुर में हुई मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. विकास दुबे के अब तक न पकड़े जाने की वजह से लगातार इस तरह के कदम प्रशासन उठा रही है. वहीं पुलिस जल्द से जल्द विकास दुबे को पकड़ने की कोशिश भी कर रही है, लेकिन अभी भी विकास दुबे पुलिस की पहुंच से बाहर है.

यूपी से लेकर हरियाणा, राजस्‍थान सहि‍त अन्‍य प्रदेशों में वि‍कास दुबे की गि‍रफ्तारी के लि‍ये ताबड़तोड़ दबि‍श दी जा रही है. नेपाल बॉर्डर से लेकर यूपी के हर जि‍ले में यूपी पुलि‍स के मोस्‍ट वांटेड वि‍कास दुबे के पोस्‍टर चि‍पकाये जा रहे हैं. वि‍कास दुबे को पकड़ने/पकड़वाने वाले को प्रदेश सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का इनाम दि‍ये जाने का एलान कि‍या गया है.

इसी क्रम में बुधवार को वाराणसी रेलवे स्‍टेशन पर वि‍कास दुबे के पोस्‍टर चि‍पकाये गये हैं. जीआरपी टीम ने वाराणसी जंक्‍शन रेलवे स्‍टेशन के वि‍भि‍न्‍न प्‍लेटफॉर्म, सर्क्‍युलेटिंग एरि‍या और ट्रेनों की बोगि‍यों पर भी वि‍कास दुबे के पोस्‍टर चि‍पकाये हैं. इसके अलावा बुधवार देर शाम वाराणसी जंक्‍शन पर जीआरपी टीम ने सघन चेकिंग अभि‍यान भी चलाया है.

वाराणसी: शहर के रेलवे स्टेशन पर कानपुर के चौबेपुर में हुई मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. विकास दुबे के अब तक न पकड़े जाने की वजह से लगातार इस तरह के कदम प्रशासन उठा रही है. वहीं पुलिस जल्द से जल्द विकास दुबे को पकड़ने की कोशिश भी कर रही है, लेकिन अभी भी विकास दुबे पुलिस की पहुंच से बाहर है.

यूपी से लेकर हरियाणा, राजस्‍थान सहि‍त अन्‍य प्रदेशों में वि‍कास दुबे की गि‍रफ्तारी के लि‍ये ताबड़तोड़ दबि‍श दी जा रही है. नेपाल बॉर्डर से लेकर यूपी के हर जि‍ले में यूपी पुलि‍स के मोस्‍ट वांटेड वि‍कास दुबे के पोस्‍टर चि‍पकाये जा रहे हैं. वि‍कास दुबे को पकड़ने/पकड़वाने वाले को प्रदेश सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का इनाम दि‍ये जाने का एलान कि‍या गया है.

इसी क्रम में बुधवार को वाराणसी रेलवे स्‍टेशन पर वि‍कास दुबे के पोस्‍टर चि‍पकाये गये हैं. जीआरपी टीम ने वाराणसी जंक्‍शन रेलवे स्‍टेशन के वि‍भि‍न्‍न प्‍लेटफॉर्म, सर्क्‍युलेटिंग एरि‍या और ट्रेनों की बोगि‍यों पर भी वि‍कास दुबे के पोस्‍टर चि‍पकाये हैं. इसके अलावा बुधवार देर शाम वाराणसी जंक्‍शन पर जीआरपी टीम ने सघन चेकिंग अभि‍यान भी चलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.