वाराणसी: शहर के रेलवे स्टेशन पर कानपुर के चौबेपुर में हुई मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. विकास दुबे के अब तक न पकड़े जाने की वजह से लगातार इस तरह के कदम प्रशासन उठा रही है. वहीं पुलिस जल्द से जल्द विकास दुबे को पकड़ने की कोशिश भी कर रही है, लेकिन अभी भी विकास दुबे पुलिस की पहुंच से बाहर है.
यूपी से लेकर हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिये ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है. नेपाल बॉर्डर से लेकर यूपी के हर जिले में यूपी पुलिस के मोस्ट वांटेड विकास दुबे के पोस्टर चिपकाये जा रहे हैं. विकास दुबे को पकड़ने/पकड़वाने वाले को प्रदेश सरकार की ओर से पांच लाख रुपये का इनाम दिये जाने का एलान किया गया है.
इसी क्रम में बुधवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन पर विकास दुबे के पोस्टर चिपकाये गये हैं. जीआरपी टीम ने वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्म, सर्क्युलेटिंग एरिया और ट्रेनों की बोगियों पर भी विकास दुबे के पोस्टर चिपकाये हैं. इसके अलावा बुधवार देर शाम वाराणसी जंक्शन पर जीआरपी टीम ने सघन चेकिंग अभियान भी चलाया है.