वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में फिरोज खान की नियुक्ति के खिलाफ छात्रों का पोस्टर वार शुरू हो गया है. बीएचयू परिसर में छात्रों ने नियुक्ति के खिलाफ पोस्टर लगाया है. संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में गैर हिन्दुओं के प्रवेश वर्जित का पोस्टर छात्रों ने लगाया, जिसके बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है.
संकाय में फिरोज खान बैन के भी पोस्टर लगाए गए हैं. संकाय में लगे शिलालेख का हवाला देकर छात्रों ने यह पोस्टर लगाया है. छात्र 8 नवम्बर से बीएचयू के छात्र डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं. छात्रों ने 22 नवम्बर तक वीसी आवास पर प्रदर्शन किया. अब 10 दिन बाद फिर से संकाय में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.
छात्र अभिनायक मिश्रा का कहना है कि 5 नवम्बर को पंडित मदन मोहन मालवीय के मूल्यों को दरकिनार करके गैर हिन्दू की नियुक्ति संकाय में किया गया. हम उसका विरोध पिछले 8 नवंबर से कर रहे हैं. फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी बातों को नहीं सुन रहा है.
हमारे संकाय में महामना मदन मोहन मालवीय के समय में जो शिलापट्ट लगा है, उसमें साफ लिखा है कि इस संकाय में गैर आर्य प्रवेश नहीं कर सकता है. इसलिए हमने ये पोस्टर लगाए हैं.
- अभिनायक मिश्रा, छात्र, बीएचयू