ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव: घर-घर तिरंगा लेकर पहुंचेगा डाकिया - डाकघर में सेल्फी पॉइन्ट

वाराणसी में डाक विभाग ने हर घर तिरंगा पहुंचाने की एक अनूठी मुहिम चलाई है. अब डाक विभाग से आपको घर बैठे तिरंगा मिलेगा. कैसे मिलेगा लाभ जानने के लिए पढ़ें ये खास रिपोर्ट..

etv bharat
हर घर तिरंगा अभियान
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:28 PM IST

वाराणसीः देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा की गयी है. ऐसे में भारतीय डाक ने एक मुहिम की शुरूआत की है. अब आपको घर बैठे तिरंगा मिल जाएगा. डाक विभाग द्वारा घर-घर तिरंगा पहुंचाने के लिए एक स्पेशल खिड़की बनाई गई है. इसके साथ ही घर-घर डाकिया द्वारा तिरंगा पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. यह तिरंगा डाक विभाग द्वारा मात्र 25 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है. ताकि हर घर तिरंगा का अभियान सफल करने में डाक विभाग अपनी अहम भूमिका निभा सके.

हर घर तिरंगा अभियान

ऐसे ले सकते हैं लाभ
हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश के सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की गई है. अब इस अभियान को सफल बनाने के साथ डाक विभाग द्वारा हर घर तिरंगा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी. इस बारे में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सभी प्रधान डाकघरों में 1 अगस्त से बिक्री के लिए तिरंगा उपलब्ध हैं, जिसे लोगों द्वारा मात्र 25 रूपये में खरीदकर अपने घर पर लगाया जा सकता है. इसके साथ ही जो लोग ऑनलाइन इसे मांगना चाहते हैं उनके लिए e-Post पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध की गई है. ऑनलाइन पेमेंट कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. डाकिया उनके घर तक इस तिरंगे को पहुंचाएगा.

पढ़ेंः 'हर घर तिरंगा- हर गांव तिरंगा' के लिए सपा ने वाराणसी में तैयार किया वॉर रूम

पोस्ट ऑफिस में बने हैं सेल्फी पॉइंट
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक प्रधान डाकघर में एक सेल्फी पॉइन्ट भी बनाया गया है. यहां नागरिकों को इस सेल्फी पॉइन्ट पर सेल्फी लेने के बाद #indiapost4Tiranga और #HarGharTiranga हैशटैग के साथ इंडिया पोस्ट और अमृत महोत्सव हैंडल को टैग करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करने के लिए उत्साहित किया जा रहा है. इससे सोशल मीडिया पर अभियान के साथ-साथ डाक कर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों की भागीदारी के साथ प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि डाक कर्मियों द्वारा अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने और तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा की गयी है. ऐसे में भारतीय डाक ने एक मुहिम की शुरूआत की है. अब आपको घर बैठे तिरंगा मिल जाएगा. डाक विभाग द्वारा घर-घर तिरंगा पहुंचाने के लिए एक स्पेशल खिड़की बनाई गई है. इसके साथ ही घर-घर डाकिया द्वारा तिरंगा पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. यह तिरंगा डाक विभाग द्वारा मात्र 25 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है. ताकि हर घर तिरंगा का अभियान सफल करने में डाक विभाग अपनी अहम भूमिका निभा सके.

हर घर तिरंगा अभियान

ऐसे ले सकते हैं लाभ
हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश के सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की गई है. अब इस अभियान को सफल बनाने के साथ डाक विभाग द्वारा हर घर तिरंगा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी. इस बारे में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सभी प्रधान डाकघरों में 1 अगस्त से बिक्री के लिए तिरंगा उपलब्ध हैं, जिसे लोगों द्वारा मात्र 25 रूपये में खरीदकर अपने घर पर लगाया जा सकता है. इसके साथ ही जो लोग ऑनलाइन इसे मांगना चाहते हैं उनके लिए e-Post पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध की गई है. ऑनलाइन पेमेंट कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. डाकिया उनके घर तक इस तिरंगे को पहुंचाएगा.

पढ़ेंः 'हर घर तिरंगा- हर गांव तिरंगा' के लिए सपा ने वाराणसी में तैयार किया वॉर रूम

पोस्ट ऑफिस में बने हैं सेल्फी पॉइंट
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक प्रधान डाकघर में एक सेल्फी पॉइन्ट भी बनाया गया है. यहां नागरिकों को इस सेल्फी पॉइन्ट पर सेल्फी लेने के बाद #indiapost4Tiranga और #HarGharTiranga हैशटैग के साथ इंडिया पोस्ट और अमृत महोत्सव हैंडल को टैग करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करने के लिए उत्साहित किया जा रहा है. इससे सोशल मीडिया पर अभियान के साथ-साथ डाक कर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों की भागीदारी के साथ प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि डाक कर्मियों द्वारा अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने और तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.