ETV Bharat / state

भक्ति के गानों पर थिरक रही थी डांसर, पहनावे पर भड़के बनारसी - वाराणसी पुलिस

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में इन दिनों फिल्म 'लव यू शंकर' की शूटिंग चल रही है. गुरुवार को अस्सी घाट पर फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए जा रहे थे, जिसको लेकर क्षेत्रीय और हिंदूवादी संगठनों ने जमकर विरोध किया.

varanasi news
भक्ति गानों पर डांस कर रही थीं डांसर.
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 6:51 PM IST

वाराणसी: जिले में इन दिनों फिल्म 'लव यू शंकर' की शूटिंग चल रही है. विभिन्न घाटों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर इस फिल्म को शूट किया जा रहा है. यह फिल्म बेसिकली बनारस के पंडितों पर फिल्माई जा रही है. जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी घाट पर गुरुवार को फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए जा रहे थे, जिसका क्षेत्रीय लोगों सहित हिंदूवादी संगठनों ने जमकर विरोध किया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शूटिंग कुछ देर के लिए बंद करा दी, जिसके थोड़ी देर बाद जरूरी निर्देशों के साथ दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू हुई.

सोशल मीडिया पर दिखा विरोध
अस्सी घाट पर हो रही फिल्म की शूटिंग में आइटम सॉन्ग का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसका लोग सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं. बीएचयू पूर्व छात्र डॉ. मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि यहां अस्सी घाट पर किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसमें जय जगदीश हरे, ओम शंकरा आदि तमाम भक्ति गानों की धुन पर लड़कियां जो डांसर हैं, छोटे-छोटे कपड़े पहनकर डांस कर रही हैं. यहां तमाम भगवान शिव के फोटो के साथ ही त्रिशूल के चित्र भी लगे हैं. गंगा आरती का दृश्य फिल्माया जा रहा है और इन्हीं के बीच इस तरह के आइटम सॉन्ग हो रहे हैं, जिसका हम विरोध करते हैं. इसलिये तत्काल प्रभाव से शूटिंग को बंद कराया जाए.

वाराणसी: जिले में इन दिनों फिल्म 'लव यू शंकर' की शूटिंग चल रही है. विभिन्न घाटों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर इस फिल्म को शूट किया जा रहा है. यह फिल्म बेसिकली बनारस के पंडितों पर फिल्माई जा रही है. जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी घाट पर गुरुवार को फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए जा रहे थे, जिसका क्षेत्रीय लोगों सहित हिंदूवादी संगठनों ने जमकर विरोध किया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शूटिंग कुछ देर के लिए बंद करा दी, जिसके थोड़ी देर बाद जरूरी निर्देशों के साथ दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू हुई.

सोशल मीडिया पर दिखा विरोध
अस्सी घाट पर हो रही फिल्म की शूटिंग में आइटम सॉन्ग का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसका लोग सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं. बीएचयू पूर्व छात्र डॉ. मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि यहां अस्सी घाट पर किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसमें जय जगदीश हरे, ओम शंकरा आदि तमाम भक्ति गानों की धुन पर लड़कियां जो डांसर हैं, छोटे-छोटे कपड़े पहनकर डांस कर रही हैं. यहां तमाम भगवान शिव के फोटो के साथ ही त्रिशूल के चित्र भी लगे हैं. गंगा आरती का दृश्य फिल्माया जा रहा है और इन्हीं के बीच इस तरह के आइटम सॉन्ग हो रहे हैं, जिसका हम विरोध करते हैं. इसलिये तत्काल प्रभाव से शूटिंग को बंद कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.