वाराणसी: जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते 23 मई की रात्रि में भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक हत्या हुई थी. हत्या का खुलासा करते हुये पुलिस ने बताया कि पैरोल पर छूटकर आये अपराधी ने महज 800 रुपये चोरी हो जाने से हत्या की घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या करने वाला व्यक्ति दुर्गाकुंड स्थित किसी पोखरे के समीप खड़ा है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को धर दबोचा. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मुझे नशे की आदत है, इसके लिए छोटी-मोटी चोरी करता हूं. इरशाद नाम का व्यक्ति मेरा एक साथी है. हम दोनों नशा किया करते थे. हमने खोजवा में एक सब्जी वाले का मोबाइल चोरी किया. मोबाइल के बंटवारे को लेकर हमारे बीच झगडा हुआ था. इरशाद ने मोबाइल तोड़ दिया था. चोरी के मामले में पुलिस ने मुझे जेल में बंद कर दिया था. जेल में काम करके मैंने 1500 रुपये कमाये.
लॉकडाउन के बाद लगभग एक महीने पहले मैं पैरोल पर बाहर आया. इरशाद ने 1500 में से 800 रूपये चुरा लिये थे. पैसे मांगने पर वह पैसे दे नहीं रहा था. बीते 23 मई को नशा करने के बहाने मैं इरशाद को बजरडीहा के चौभडवा पोखरी ले गया. नशा कराके मैंने ईंट-पत्थर से उसके सिर और मुंह पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.