एटाः शिवरात्रि पर्व से ठीक एक दिन पहले यानी की गुरुवार को एटा पुलिस ने कांवड़ यात्रा कर रहे कांवड़ियों के लिए सहायता शिविर लगाकर उन्हें जलपान कराया और उनकी समस्याओं का समाधान किया. इस दौरान जिले के एसएसपी सुनील कुमार सिंह भी कांवड़ियों को जलपान कराया. पुलिस का यह सेवाभावी रूप देखकर स्थानीय लोग पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं.
शिवरात्रि को लेकर शहर में दिखी धूम
शिवरात्रि के महापर्व पर शहर में चारों तरफ धूम है. जगह-जगह कांवड़ ले जाते हुए कावड़िये देखे जा सकते हैं. मान्यता के अनुसार शिवालयों पर पहुंचने के लिए शिवरात्रि के इस महापर्व से कई दिन पहले से ही कांवड़िए कांवड़ में जल लेकर भोले बाबा के दर्शनों के लिए निकल पड़ते हैं. एटा जिले के बगल में स्थित कासगंज जिले से गंगा जी बहती हैं. यही कारण है कि कासगंज जिले स्थित गंगा जी से जल लेकर कांवड़िया भारी तादात में एटा जिले से निकलते हैं.
यह भी पढ़ेंः-एटा: सख्ती के चलते बोर्ड परीक्षा छोड़ रहे छात्र
कांवड़ यात्रा को लेकर व्यवस्था चाक-चौबंद
कांवड़ियों की भारी तादात को देखते हुए इस बार शिवरात्रि के पर्व से पहले एटा पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अलग से बैरिकेडिंग की है. साथ ही भारी मात्रा में पुलिस के जवान भी यातायात व्यवस्था संभाल रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने कावड़ियों के लिए माया पैलेस चौराहे पर जलपान और सहायता के लिए शिविर लगाया. एक तरफ जहां पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ कांवड़ियों को जलपान भी करा रहे थे. इस दौरान एक कांवड़िया का मोबाइल फोन कहीं सड़क पर गिर गया था, जिसे पुलिस ने ढूंढ कर दिया.