वाराणसी: धर्म नगरी काशी में इन दिनों खाकी का नया रूप दिखने को मिल रहा है. यह रूप है सेवा भाव का. पुलिसकर्मी सावन में कांवड़ उठाकर नंगे पांव बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने आए कांवड़ियों की सेवा करते नजर आ रहे हैं.
वाराणसी: काशी में दिख रहा खाकी वर्दीधारियों का नया रूप, कांवड़ियों के पैर धोकर जुटे पुण्य कमाने में - सावन
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने आए कांवड़ियों की सेवा करती नजर आई. पुलिसकर्मी गर्म पानी से कांवड़ियों के पैर धोते, मरहम-पट्टी करते नजर आए. इससे कांवड़ियां बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
कांवड़ियों की सेवा करती नजर आई पुलिस.
वाराणसी: धर्म नगरी काशी में इन दिनों खाकी का नया रूप दिखने को मिल रहा है. यह रूप है सेवा भाव का. पुलिसकर्मी सावन में कांवड़ उठाकर नंगे पांव बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने आए कांवड़ियों की सेवा करते नजर आ रहे हैं.
Intro:वाराणसी: आमतौर पर खाकी वर्दी पहने पुलिस वालों को देखकर लोग डरते हैं पुलिस की भी कई बार पुलिस की कुछ ऐसा कर गुजरती है जो पब्लिक के अंदर खाती का एक खौफ पैदा कर देती लेकिन इन सबसे परे धर्म नगरी काशी में इन दिनों खाकी का एक नया रूप दिख रहा है. यह रूप है सेवा भाव सत्कार और भक्ति भाव में डूबे उन पुलिस वालों का जो सावन में कावर उठा कर नंगे पांव बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए अपने संकल्प की खातिर पैदल चल कर लंबी यात्रा कर काशी पहुंच रहे हैं, यहां पर पुलिस वाले कांवरियों की सेवा में कुछ इस तरह से तल्लीन है जिसे देखकर हर कोई बस यही कह रहा है कि पुलिस का यह रूप पहले कभी नहीं देखा.
ओपनिंग पीटीसी- गोपाल मिश्र
Body:वीओ-01 बनारस के एक कांवरिया शिविर में खाकी वर्दी पहन का कांवरियों के पांव धो रहे पुलिस वाले अपनी ड्यूटी पर तो हैं लेकिन कांवरियों की सुरक्षा के साथ जिम्मेदारी निभा रहे हैं इनकी सेवा की. इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए पुलिस वाले गर्म पानी से पहले कांवरियों का पैर धो रहे थे फिर मरहम, पट्टी कर कांवरियों के दर्द को कुछ कम करने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस के इस रूप से कांवरिया बेहद खुश थे, लेकिन कांवरियों के रूप में आए नन्हे मुन्ने बच्चे भी पुलिस अंकल के इस मानवीय रूप से बेहद आश्चर्यचकित महसूस कर रहे थे. शिवभक्त कांवरियों की सेवा में लगे यह पुलिस वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को चॉकलेट दे रहे थे तो बड़ों को मिठाई और पानी की बोतलें देने के साथ खाना भी परोस रहे हैं. जिसकी वजह से कांवरियों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी.
बाईट- कांवरिया
Conclusion:वीओ-02 सावन के दौरान बनारस में आने वाले कांवरियों को अपनी सेवा भाव से खुश करने वाले पुलिसकर्मियों का भी यही मानना है की पुलिस अपराधियों के लिए सख्त है बुरो के लिए बुरी है लेकिन जहां अच्छाई है वहां पुलिस का भी एक अच्छा चेहरा सभी के सामने आना जरूरी है. यही वजह है कि पूरी टीम मिलकर कांवरियों की सेवा में लगी हुई है. इनको सुरक्षा देना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है लेकिन इनकी तकलीफों को दूर कर इन्हें बेहतर सुविधाओं के साथ सुखद और यादगार यात्रा के पल देना भी पुलिस का ही जिम्मा है. शायद यही वजह है कि पुलिस के जवान बनारस में कुछ बदले अंदाज में नजर आ रहे हैं और सेवा भाव के साथ लीन है भोले की भक्ति में.
बाईट- अमित कुमार मिश्रा, एसओ लक्सा थाना
क्लोजिंग पीटीसी- गोपाल मिश्र
ओपनिंग पीटीसी- गोपाल मिश्र
Body:वीओ-01 बनारस के एक कांवरिया शिविर में खाकी वर्दी पहन का कांवरियों के पांव धो रहे पुलिस वाले अपनी ड्यूटी पर तो हैं लेकिन कांवरियों की सुरक्षा के साथ जिम्मेदारी निभा रहे हैं इनकी सेवा की. इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए पुलिस वाले गर्म पानी से पहले कांवरियों का पैर धो रहे थे फिर मरहम, पट्टी कर कांवरियों के दर्द को कुछ कम करने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस के इस रूप से कांवरिया बेहद खुश थे, लेकिन कांवरियों के रूप में आए नन्हे मुन्ने बच्चे भी पुलिस अंकल के इस मानवीय रूप से बेहद आश्चर्यचकित महसूस कर रहे थे. शिवभक्त कांवरियों की सेवा में लगे यह पुलिस वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को चॉकलेट दे रहे थे तो बड़ों को मिठाई और पानी की बोतलें देने के साथ खाना भी परोस रहे हैं. जिसकी वजह से कांवरियों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी.
बाईट- कांवरिया
Conclusion:वीओ-02 सावन के दौरान बनारस में आने वाले कांवरियों को अपनी सेवा भाव से खुश करने वाले पुलिसकर्मियों का भी यही मानना है की पुलिस अपराधियों के लिए सख्त है बुरो के लिए बुरी है लेकिन जहां अच्छाई है वहां पुलिस का भी एक अच्छा चेहरा सभी के सामने आना जरूरी है. यही वजह है कि पूरी टीम मिलकर कांवरियों की सेवा में लगी हुई है. इनको सुरक्षा देना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है लेकिन इनकी तकलीफों को दूर कर इन्हें बेहतर सुविधाओं के साथ सुखद और यादगार यात्रा के पल देना भी पुलिस का ही जिम्मा है. शायद यही वजह है कि पुलिस के जवान बनारस में कुछ बदले अंदाज में नजर आ रहे हैं और सेवा भाव के साथ लीन है भोले की भक्ति में.
बाईट- अमित कुमार मिश्रा, एसओ लक्सा थाना
क्लोजिंग पीटीसी- गोपाल मिश्र