वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत एक पुलिस होम गार्ड ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को फंदे से उतारने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों के मुताबिक बताया जा रहा है कि वह होमगार्ड है. इन दिनों उनकी ड्यूटी जिला अधिकारी कैंप कार्यालय पर थी. रविवार को ड्यूटी से आने के बाद शराब लेकर घर आया. पत्नी ने इसका विरोध किया तो पत्नी से विवाद हो गया, जिसके बाद मकान के पीछे वाले कमरे में चले गया.
इसे भी पढ़ेंः फिरोजाबाद के रहने वाले सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी, इंसास राइफल से खुद को मारी गोली
पत्नी भी बच्चों को लेकर दूसरे रूम में चली गई. कुछ देर बाद पत्नी खाना देने के लिए पीछे कमरे में गई तो काफी देर तक आवाज करने के बाद दरवाजा नहीं खुला. खिड़की उसने देखा तो तौलिये से फंदा लगाकर उसने अपनी जीवन लीला खत्म कर दिया था. पति के शव को देखकर पत्नी बेहोश हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही बगल में रहने वाले बड़े आए. परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की.
भेलूपुर थाना अध्यक्ष रमाकांत दुबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम के साथ हम लोग मौके पर पहुंचे. डेड बॉडी को फंदे से उतारा गया. पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप