वाराणसी: वाराणसी में सब्सिडी रेट पर बिजली की मांग कर रहे बुनकरों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. रविवार को प्रशासन सब्सिडी रेट पर बिजली की मांग कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे बुनकर और सपा नेताओं पर कार्रवाई की गई है. जैतपुरा थाने में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सहित 35 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
जैतपुरा थाना क्षेत्र के बुनकर कॉलोनी स्थित मैदान में इकट्ठा होकर अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, जिसे पुलिस प्रशासन ने कोविड नियमों का उल्लंघन मानते हुए जैतपुरा थाने में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सहित 35 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जैतपुरा थाने के दारोगा संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि बुनकर कॉलोनी स्थित मैदान में तकरीबन डेढ़ हजार लोग इकट्ठे हुए थे, जो बगैर मास्क पहने हुए वैश्विक महामारी कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए. पुलिस टीम ने सभी की वीडियोग्राफी कराकर साक्ष्य एकत्र किए. नियमों की अनदेखी करने पर सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, महिला अध्यक्ष पूजा यादव, मकबूल सरदार, हाजी वकास सहित 35 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.